नारी का सम्मान हर स्थान पर, लेकिन शुरुआत घर से होनी चाहिए: मुख्य पार्षद 14-प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के तेरापंथ भवन के महाप्रज्ञ ध्यान कक्ष में फारबिसगंज तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारीत्व उत्सव काव्य धारा व प्रेरणा सम्मान का कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ. इस अवसर पर स्वर धारा व काव्यधारा प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी के अलावा स्थानीय विभिन्न महिला संगठनों व संस्थाओं की पदाधिकारी भी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुभ शुरुआत नमस्कार महामंत्र के स्मरण के साथ व महिला मंडल की बहनों के द्वारा मंगलाचरण से की गयी. मुख्य पार्षद वीणा देवी व स्वर धारा व काव्य धारा के निर्णायक गण हसमत सिद्दीकी व चंचल बैद का सम्मान प्रतीक चिह्न व पुस्तक भेंट करके किया गया. मुख्य पार्षद वीणा देवी ने अपने वक्तव्य में कहा कि नारी का सम्मान हर स्थान पर होना चाहिए लेकिन शुरुआत खुद के घर से करनी चाहिए. सभा के उपाध्यक्ष मुकेश राखेचा ने नारी शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि आज की नारी हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है. स्वर धारा कार्यक्रम में प्रेरणा गीत को विविध काव्य विधाओं में गायन में नीता गोलछा, समता दुगड़, सपना महनोत व कल्पना सेठिया ने भाग लिया. जिसमें समता दुगड़ ने प्रथम व कल्पना सेठिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. नारी के सृजन संघर्ष व सफलता विषय पर काव्यधारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस काव्य धारा प्रतियोगिता में श्राविका दुगड़ ने प्रथम नीता गोलछा व सपना महनोत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जबकि कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रेरणा सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. ——– अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संपूर्ण नारी शक्ति को सम्मान: सुरेंद्र विक्रम 15- प्रतिनिधि, बथनाहा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देशन में सर्वप्रथम सभी संदीक्षा सदस्याओं व अन्य बल कार्मिकों द्वारा पौधरोपण किया गया. संदीक्षा सदस्यों व समस्त कार्मिकों को उन के परिवार जन सहित महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. संबोधित करते हुए कमांडेंट ने कहा कि महिला दिवस को मनाने का मूल उद्देश्य संपूर्ण नारी शक्ति को सम्मान, उनके सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित कार्य किया जाये. इसके अतिरिक्त श्री विक्रम द्वारा जेंडर संवेदनशीलता विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाएं चाहे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हों या रिसर्च क्षेत्र में हों सभी क्षेत्रों में पुरुष से आगे प्रथम स्थान प्राप्त कर रही हैं. उनके द्वारा महिलाओं को केंद्रीय पुलिस बल में महिलाओं को शामिल होने के लिए अपील किया. कहा कि हमारे देश कि महिला हर क्षेत्र में सशक्त होंगी तो हमारा देश और आगे बढ़ेगा. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी कस्तूरी लाल, उप-कमांडेंट पूर्णेंदु प्रभाकर उप-कमांडेंट मदन मोहन सहित दर्जनों एसएसबी जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

