भरगामा. ग्रामीण युवाओं को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं व रोजगार की बेहतर तैयारी का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जीविका ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सामुदायिक पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया. केंद्र का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संगीता यादव ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बीडीओ शशि भूषण सुमन, बीपीएम मृत्युंजय ज्ञानी, जीविका एसडी मैनेजर चंदा कुमारी, सीएलएफ अध्यक्ष लक्ष्मी देवी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. वहीं प्रोजेक्ट पोटेंशियल टीम से अबोध कुमार, तनुज प्रताप, दीपिका कुश, रोहित कुमार व सहयोगी संस्था एचडीएफसी बैंक की ओर से संदीप व अमित कुमार ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की. कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों द्वारा सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख संगीता यादव ने कहा कि यह पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों व युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यहां प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें, समाचार पत्र, अध्ययन सामग्री के साथ-साथ करियर मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बीडीओ शशि भूषण सुमन ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को सशक्त बनाना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

