फारबिसगंज. शहर की सड़कों के किनारे स्थित सरकारी भूमि पर व सड़क के किनारे फुटपाथ पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने स्थानीय थाना के पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर में अतिक्रमण हटाने का एक विशेष अभियान चलाया. नप प्रशासन ने नगर परिषद कार्यालय के समीप से अतिक्रमण हटाने का अभियान का शुरुआत करते हुए शहर के हॉस्पिटल रोड, रेफरल अस्पताल मोड़, राममनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड रोड व पटेल चौक तक सड़क के किनारे स्थित सरकारी भूमि, नाला व फुटपाथ को अवैध रूप से दुकान बना कर व ठेला आदि लगा कर किये अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर हटाते हुए सड़क किनारे अवस्थित सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम किया. नप प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों से करीब आठ हजार रुपये जुर्माना की राशि भी वसूल किया. नप प्रशासन के द्वारा दोपहर बाद ही रेफरल मोड़ पर जेसीबी मशीन लाकर खड़ा कर दिया गया. महज सड़क पर खड़े जेसीबी मशीन को देख कर ही सड़क के दोनों किनारे अवैध अतिक्रमण करने वाले लोग खुद भी अतिक्रमण हटाते देखे गये. काफी देर के बाद नप के पदाधिकारी नप कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे. तब तक सड़क के किनारे का अतिक्रमण हट चुका था. बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान करीब 08 हजार रुपये जुर्माना राशि नप प्रशासन ने वसूल करते हुए पुनः अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. मौके पर नप ईओ रणधीर लाल, नप स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती, नप सिटी मैनेजर शशि आनंद, नप के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण उर्फ कुंदन सिंह, प्रभारी नाजिर आर्यन कुमार राय, गुलाम ए मुस्तफा, नप के कर संग्रहकर्ता सत्य प्रकाश सहित अन्य नप कर्मी व पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

