अररिया. जिले में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा में अभ्यर्थी 9324 की तुलना में 6172 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. शेष 3752 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये. परीक्षा को लेकर जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसमें अररिया अनुमंडल क्षेत्र में 16 व फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में कुल 07 केंद्र थे. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम किया गया था. परीक्षा केंद्र के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा प्रभावी था. सघन जांच के उपरांत ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. परीक्षा के दौरान सभी जोनल दंडाधिकारी सहित अन्य अधिकारी सक्रिय दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

