11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर 72 घंटे तक सीमा सील

arariya election news 2025

arariya election news 2025

चुनाव संपन्न होने तक आवाजाही पर पूर्णतः रोक: एसएसबी कमांडेंट

arariya election news 2025 जोगबनी. आगामी 11 नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 72 घंटे पूर्व संध्या 06 बजे भारत नेपाल सीमा को कस्टम के अधिकारियों व एसएसबी व स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एसएसबी कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार की मौजूदगी में सीमा को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया. सीमा सील होने के बाद लोगो के आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी है. वही भारतीय पक्ष द्वारा सीमा सील किए जाने के बाद नेपाल के द्वारा भी अपनी सीमा को सील कर दी गयी. वही सीमा सील होने के बाद दर्जनों गाड़ियां जो नेपाल सैर सपाटे अथवा किसी कार्य से गई थी फंसी रह गयी. वही इस संबंध में एसएसबी कमांडेंट ने कहा कि चुनाव संपन्न होने तक 72 घंटे के लिए सीमा पूर्णतः सील रहेगी. उन्होंने कहा कि सीमा सील होने के बाद लोगो के आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक जो भी लोग नेपाल या भारत गए हैं, अब उन्हें चुनाव संपन्न होने तक वहीं रहना पड़ेगा.40

रविवार को डिसपेच सेंटर में करें योगदान, आदेश की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

अररिया. अररिया जिला के छह विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होना है. मतदान की लगभग तैयारी जिला प्रशासन द्वारा कर ली गयी है. मतदान सामग्रियों के वितरण के लिए अलग अलग विधानसभा के लिए अलग अलग स्थानों पर डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं, जहां सभी मतदान कर्मियों को रविवार को योगदान देना है व रविवार को अपॉइंटमेंट लेटर मिलने के बाद सोमवार को मतदान सामग्रियों के साथ मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जायेगा. जिले के सबसे चर्चित विधानसभा क्षेत्र जोकीहाट के लिए डिस्पैच सेंटर अररिया अल शम्स मिल्लिया कॉलेज बनाया गया है. जोकीहाट के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा ने सभी मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर में रविवार को योगदान का सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आदेश की अवहेलना करने वाले मतदान कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि निर्भीक, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है व किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त से बाहर होगी. उन्होंने रविवार को नियुक्ति पत्र वितरित करने व सोमवार को ईवीएम समेत अन्य मतदान सामग्री मतदान केंद्रों पर भेजा जायेगा.398342 लोगो के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 126 के तहत की कार्रवाई, 4415 ने भरा बंध पत्रफारबिसगंज. विधानसभा आम चुनाव 2025 के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराये जाने व चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने कुल 8342 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126 के तहत कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना से कुल 8342 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126 के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय को प्राप्त हुआ है इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से उक्त लोगो को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस जारी होने के बाद शनिवार तक 4415 लोगो ने बीएनएसएस के धारा 135 के तहत अपना बंधपत्र भरा है. जानकारी के मुताबिक फारबिसगंज थाना क्षेत्र के 2670 लोगो के खिलाफ बीएनएसएस के धारा 126 के तहत कार्रवाई हुई जिसमें 1502 ने बीएनएसएस की धारा 135 के तहत बंध पत्र भरा है. जबकि बथनाहा में 570 में 285 ने जोगबनी में 1064 में से 325 लोगों ने, सिमराहा में 811 में से 440 लोगों ने, नरपतगंज में 1618 में से 997 लोगों ने फुलकाहा में 406 में से 153 लोगों ने, बसमतिया में 199 में से 116 लोगों ने, घूरना में 261 में से 118 लोगों ने भरगामा में 743 लोगो में से 494 लोगों ने बीएनएसएस के धारा 135 के तहत अपना बंधपत्र दाखिल किया है. अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष, भयमुक्त, शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने को ले कर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में काम कर रही है.

———–

कांग्रेस प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

फारबिसगंज. फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज विश्वास के विरुद्ध एफएसटी टीम के अधिकारी ने स्थानीय थाना में आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज कराया है. फारबिसगंज सीओ सह एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट पंकज कुमार ने दर्ज प्राथमिकी संख्या 554/25 में बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ले कर एफएसटी टीम के साथ 06 नवंबर को भ्रमण कर रहे थे, इसी क्रम में हवाई अड्डा के पीछे मझुआ यात्री शेड के समीप सरकारी बिजली पोल पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनोज विश्वास का झंडा दिखाई दिया, जिसको विधवत जब्त किया गया. एफएसटी टीम के दंडाधिकारी सह सीओ पंकज कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनोज विश्वास का झंडा सरकारी बिजली पोल पर लगा था जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel