भरगामा. पीएचसी भरगामा में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार ने फीता काटकर किया. शुरुआत से ही युवाओं में उत्साह देखा गया. चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि युवा वर्ग को हर खुशी के मौके पर अनावश्यक खर्च की बजाय रक्तदान जैसे पुनीत कार्य को प्राथमिकता देनी चाहिए. क्योंकि इससे न सिर्फ एक जरूरतमंद की जान बचती है. बल्कि कई परिवारों की उम्मीदें भी कायम रहती हैं. चिकित्सा प्रभारी ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों पर भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से खून गाढ़ा नहीं होता. हार्ट अटैक व कोलेस्ट्रॉल से जुड़े जोखिम कम होते हैं. इसके अलावा रक्तदान करने से व्यक्ति को मानसिक सुकून मिलता है तनाव कम होता है व सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. शिविर में काउंसलर नितेश कुमार, एएनएम रुचि कुमारी, हेल्थ मैनेजर गगन राज, डॉ चंद्रमौली वत्स, अजय तिवारी, अभिषेक चतुर्वेदी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी, ग्रामवासी व बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

