परवाहा. बौंसी थाना क्षेत्र के बौंसी भवानी नगर चौक के समीप शुक्रवार की संध्या ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत मौके पर ही गयी. मृतक मझुआ पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 12 कठुआ टोला निवासी शंकर पासवान (32) पिता गयानंद पासवान है. जानकारी अनुसार शंकर पासवान किसी काम से बौंसी गया था. वह देर शाम बाइक से बौंसी से अपने घर कठुआ टोला लौट रहा था. इसी दौरान बौंसी भवानी नगर चौक के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार शंकर पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर बौंसी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इधर घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. खबर लिखें जाने तक बौंसी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

