18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेशी ‘हाकिम’ बिहार आकर बना ‘नवाब’, शादी करके ससुर को पिता बताया, बनवाया आधार और वोटर कार्ड

बांग्लादेश का एक नागिरक बिहार आकर चोरी-छिपे यहां बस गया था. उसने अपना नाम-पता भी बदला और कई खुलासे अब पकड़े जाने पर किए हैं.

Bihar News: बिहार के सीमांचल इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठिये चोरी-छिपे आकर बस जाते हैं. यह दावा हाल में ही संसद में भी गूंजा था जिसपर बिहार में सियासी बयानबाजी भी शुरू हुई थी. अब कुछ दिनों के बाद ही एक ऐसा मामला सामने आया है जो सुर्खियों में है. अररिया पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है जो चोरी-छिपे कई सालों से बिहार में ही रह रहा था. उसने बिहार आकर शादी भी की और एक बच्ची का पिता भी है. इतना ही नहीं, उसने यहां गलत तरीके से अपना पहचान पत्र भी बनवा लिया है. उसके पास भारत का आधार कार्ड और वोटर कार्ड तक है. उसने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

अररिया में चोरी-छिपे रह रहा था बांग्लादेशी

अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मरंगी टोला वार्ड संख्या 11 में बांग्लादेश का एक नागरिक चोरी-छिपे पिछले कई सालों से रह रहा था. इसका खुलासा तब हुआ जब वह नगर थाना में पासपोर्ट संबंधित कार्य से पहुंचा था. पुलिस ने उसे मुखिया से लेटर पैड पर लिखवाकर लाने के लिए कहा कि वो उस पंचायत का निवासी है. जब वह मुखिया के पास पहुंचा तो मुखिया को शक हुआ कि वो उस पंचायत का निवासी नहीं है. मुखिया ने इसकी जांच शुरू करवाई तो परत दर परत सबकुछ सामने आने लगा. पूछताछ में सामने आया कि वह बांग्लादेशी का रहने वाला है और छह वर्षों से कटिहार व अररिया में छिप कर रह रहा था.

ALSO READ: बिहार आकर सीमांचल में कैसे बसा बांग्लादेशी घुसपैठिया? शादी करके वोटर कार्ड भी बनवाया तो उठे सवाल

फर्जी तरीके से बनाया पहचान पत्र, नाम बदलकर रह रहा था बांग्लादेशी

बांग्लादेशी नागरिक के पास भारत में पहचान पत्र भी है जो उसने फर्जी तरीके से बनवाया था. इसमें उसका नाम नवाब दर्ज है. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार कर लिया तो उसने और भी कई राज उगले. नगर थाना में एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति नवाब (24) नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मारंगी टोला, वार्ड संख्या 11 में नाम बदलकर रह रहा था. उसका मूल नाम हाकिम पिता अंसार अली है. जो बांग्लादेश के थाना व जिला चपाई नवाबगंज अंतर्गत देवी नगर गांव में वार्ड संख्या 07 का रहने वाला है.

बिहार आकर की शादी, ससुर को बताया पिता

बांग्लादेशी नागरिक ने पुलिस को बताया है कि उसने बिहार आकर तीन साल पहले रामपुर कोदरकट्टी मारंगी टोला में रंगीला खातून पिता मुश्ताक अहमद से शादी की. बांग्लादेशी मूल पहचान छिपा कर वो यहां रह रहा था. अपने चचेरे ससुर सुभान (पत्नी का चाचा) को अपना पिता बनाकर अपना अवैध तरीके से भारत का मूल नागरिक बताकर वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनवाया था. पुलिस आगे की कार्रवाई में भी जुटी है.

चौंकाने वाले खुलासे, आसानी से करते हैं सीमा पार

इधर, नाम बदलकर बिहार में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिक ने बताया कि 500 से 1000 रुपये देने पर रास्ते में आने वाली नदी फाटक के पास एक आदमी उसे आसानी से सीमा पार करा गया था. उसने बताया कि वो कुछ दिनों पहले बांग्लादेश भी गया था और अपनी मां से मिलकर आया था. वहीं ग्रामीण दावा करते हैं कि उसका मतदान बूथ संख्या 271 है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें