11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीस सूत्री का बैठक में नहीं पहुंचे बीडीओ

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बीडीओ पर लगाये कई आरोप

परवाहा. शुक्रवार को बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजू मंडल उर्फ राजकुमार मंडल के नेतृत्व में 20 सूत्री कार्यालय में बैठक होनी थी. लेकिन बैठक के लिए अध्यक्ष राजकुमार मंडल, उपाध्यक्ष धीरेश कुमार राय सहित अन्य सदस्य पहुंचे. लेकिन बीडीओ नहीं पहुंचे. जिससे बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों में काफी नाराजगी है. अध्यक्ष राजकुमार मंडल ने कहा कि 23 सितंबर को बीस सूत्री समिति की बैठक बुलाने को लेकर बीस सूत्री सचिव सह बीडीओ को आवेदन दिया था. जिसमें 03 अक्तूबर को बैठक की तिथि निर्धारित करते हुए प्रखंड में सरकार द्वारा चल रहें विभिन्न विभागों के कार्यक्रम की समीक्षा व कार्यक्रम के क्रियान्वयन को जनहित में ज्यादा सुलभ व गतिशील बनाने के लिए प्रखंड अंतर्गत सभी विभागों के प्रशासी पदाधिकारी को निर्देशित किया जाये कि अपने विभागों में चल रही योजना, कार्यक्रम से संबंधित जानकारी समीक्षा के लिए प्रस्तुत करेंगें. साथ ही समिति के सभी सदस्यों को बैठक में निर्धारित तिथि व समय पर अनिवार्य रूप से भाग लेने के लिए पत्र प्रेषित किया जाये. आवेदन दिये जाने के बाद भी बीडीओ रूबी कुमारी ने आज तक इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया. बीते 05 मई को 20 सूत्री कार्यालय के लिए कमरा आवंटित किया गया. 14 मई को कार्यालय का उद्घाटन भी हुआ. लेकिन आज तक कार्यालय की विधि व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी. सचिव द्वारा टाल- मटोल किया जा रहा है. उपाध्यक्ष धीरेश कुमार राय ने बताया कि तीन अक्तूबर को होने वाली बैठक की सूचना 23 सितंबर को हीं पत्र के माध्यम से बीडीओ को दिया गया था. हमलोग शुक्रवार को 10 बजे कार्यालय पहुंच गए. लेकिन 20 सूत्री अध्यक्ष द्वारा बीडीओ को फोन भी किया गया. लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया. इससे यह प्रतीत होता है कि सचिव सह बीडीओ की मनमानी चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel