8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्सवी माहौल में बुनियादी साक्षरता परीक्षा संपन्न

शांतिपूर्ण माहौल में हुई परीक्षा

जिले के 258 केंद्रों पर हुई नवसाक्षरों की परीक्षा

33 हजार 604 नवसाक्षर महिलाओं ने दी बुनियादी परीक्षा

अररिया. महादलित, दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को जिले भर में नवसाक्षरों के लिए बुनियादी परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके लिए जिले में 258 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. खुशनुमा मौसम में जिले भर में 33 हजार 604 नवसाक्षरों ने बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल हुई. परीक्षा में शामिल होने आई महिलाओं में उत्साह देखा गया. परीक्षा में 15 से 45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुई. परीक्षा के लिए उन महिलाओं में भारी उत्साह था, जो पहले कभी नहीं पढ़ी थी व नवसाक्षर बनकर यह परीक्षा देने आई. कई महिलाएं घर के चूल्हा चौकी को छोड़कर घूंघट डालकर परीक्षा देने पहुंची हुई थी. दरअसल यह परीक्षा नवसाक्षरों के पढ़ने, लिखने व गणित के कार्यात्मक ज्ञान के आकलन के लिए आयोजित की गयी. जिन स्कूलों में परीक्षा हुई वहां के एचएम को केंद्र प्रभारी बनाया गया था. परीक्षा के लिए साक्षरता डीपीओ साक्षरता प्रज्ञा श्री नोडल पदाधिकारी बनाये गये थे. जबकि जिला स्तर पर गठित मोनेटरिंग दल के सदस्य आवंटित प्रखंडों के परीक्षा केंद्रों पर अनुश्रवण करते दिखे. परीक्षा के नोडल पदाधिकारी सह डीपीओ प्रज्ञा श्री, अररिया बीइओ अवधेश कुमार, फारबिसगंज बीइओ चंदन कुमार प्रियदर्शी सहित एसआरपी चंदन कुमार लालू, केआरपी चंदन कुमारी, प्रथम के डीआरजी कृष्ण कुमार सहित प्रखंड प्रभारी सभी बीइओ व बीआरजी लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे. परीक्षा को लेकर जिला साक्षरता कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था. कार्यालय प्रधान प्रमोद झा, कार्यपालक सहायक निकिता कुमारी परीक्षा की अद्यतन जानकारी कलेक्ट कर निदेशालय को प्रेषित कर रही थी. परीक्षा 10 बजे से 04 बजे तक संचालित हुआ.8

1862 नवसाक्षर महिलाओं ने दी महापरीक्षा

सिकटी. महादलित,अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना तहत संचालित साक्षरता केंद्रों पर रविवार को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा आयोजन किया गया. प्रखंड शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए प्रखंड के 18 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जहां 1960 नवसाक्षरों का पंजीयन किया गया था. जबकि 1862 नवसाक्षर महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया. जिसमें महादलित 1249, अतिपिछड़ा 309 व अल्पसंख्यक वर्ग के 304 महिलाएं परीक्षा में शामिल हुई. विद्यालय के शिक्षक व शिक्षा सेवकों ने परीक्षा का संचालन व अनुश्रवण किया.9

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel