अररिया. विश्व एड्स दिवस के मौके पर सोमवार को जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई द्वारा जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत में जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मोइज सहित कार्यक्रम में उपस्थित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को रेड रिबन लगाया गया. इसके बाद सदर अस्पताल परिसर स्थित आइसीटीसी, पीपीटीसीटी, एटीडी क्लिनिक व ब्लड बैंक का सिविल सर्जन व जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी ने निरीक्षण किया. इस क्रम में कर्मियों के कार्यों की समीक्षा की गयी. सिविल सर्जन ने एड्स नियंत्रण संबंधी उपायों की मजबूती व एचआइवी पीड़ित मरीजों को सभी उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधा व उनके कल्याण के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं को लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया. विश्व एड्स दिवस के मौके पर जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने शहर भ्रमण के लिए रवाना किया. रैली सदर अस्पताल परिसर से निकल कर चांदनी चौक सहित अन्य मुख्य चौक-चौराहा होकर पुन: सदर अस्पताल पहुंच कर खत्म हुआ. जागरूकता रैली में शामिल स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी इस क्रम में एचआइवी से बचाव संबंधी जागरूकता नारा लगाते चल रहे थे. इस क्रम में जागरूकता संबंधी हैंडबिल का वितरण किया गया. रैली के आयोजन में अररिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके निराला, बीएचएम खतिब अहमद, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक डॉली सिंह व अन्य का योगदान सराहनीय रहा. इस मौके पर डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, डीपीसी राकेश कुमार, डीसीएम सौरभ कुमार झा, डीसी शाहिद फरहान, अकाउंटेंट मुरलीधर शाह जिला आइसीटीसी व ब्लड बैंक के सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

