नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की रात फतेहपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाकर 400 ग्राम गांजा व 1.37 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर फतेहपुर वार्ड संख्या 13 निवासी मनीष कुमार पिता रविंद्र यादव के घर जब छापामारी की. छापेमारी के क्रम में 400 ग्राम गांजा व 1.37 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इस मौके पर कारोबारी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में जेल जा चुका है. वह आसपास के क्षेत्र में स्मैक व गांजा का खुदरा सप्लाई का काम किया करता था. कई वर्षों से इस धंधे में संलिप्त है. पुलिस लगातार इस पर नजर बनाए हुए थे. उन्होंने बताया कि चोरी की बाइक खरीद बिक्री में भी आरोपी का नाम सामने आ रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड पर लेकर इससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

