बथनाहा. बथनाहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को छापामारी कर 343 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सोनापुर स्थित मुस्कान मेडिकल नामक दवा दुकान के बगल वाले गोदाम से यह कार्रवाई की गयी है. जहां कार्टून में रखे 343 पीस प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद हुआ है. मालूम हो कि उक्त दुकान से पूर्व में भी कफ सिरप की बरामदगी की जा चुकी है. थानाध्यक्ष राजवीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित में मो अरमान पिता मो अख्तर आलम साकिन सोनापुर वार्ड संख्या11 थाना बथनाहा को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

