अररिया. कश्मीर के श्रीनगर में 25 से 30 सितंबर के बीच आयोजित तीसरी जूनियर एशियन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज प्रखंड के भोड़हर वार्ड संख्या 14 निवासी दीपेंद्र कुमार अग्रहरी व कुमकुम के 17 वर्षीय पुत्र दिवस दीपेंद्र अग्रहरी ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर बिहार का मान बढ़ाया है. इस उपलब्धि से उनके गांव व जिले में खुशी व्याप्त है. दिवस दिपेंद्र अग्रहरी फिलहाल वे प्रताप सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खरखौदा सोनीपत, हरियाणा में कक्षा 12 वीं के छात्र हैं. अपनी पढ़ाई के साथ-साथ वे अपनी लगन व अनुशासन के बल पर खेल जगत में निरंतर ऊंचाइयां छू रहे हैं. इससे पहले वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद उत्साहित दिवस ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता व प्रशिक्षक को जाता है. जो हमेशा मुझ पर अपना विश्वास जताते हैं व हर परिस्थिति में मेरा साथ देते हैं. पिता दीपेंद्र कुमार अग्रहरी ने कहा कि दिवस लगातार अपनी कड़ी मेहनत लगन व आत्मविश्वास से अपनी खेल प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर रहा है. भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धि दिवस के साथ जुड़ने का उन्होंने भरोसा जताया. वहीं पटेगना निवासी विमल साह ने अपनी नाती की सफलता पर बताया कि यह हमसबों के लिए गौरव की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

