अररिया. श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा रोजगार सेवा विस्तार योजना के तहत युवाओं को टूल किट व स्टडी किट उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना के लाभ के लिए योग्य लाभुकों का आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी के हवाले से मिली जानकारी मुताबिक योजना के तहत ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति-जनजाति व आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े वर्ग के लोगों को योजना लाभ में प्राथमिकता दी जायेगी. टूल किट योजना के तहत इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल रिपेयर, फिटिंग, यूनिटीशन, ड्राइवर सहित अन्य ट्रेड को शामिल किया गया है. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए व वार्षिक आय 03 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. वहीं स्टडी किट योजना के तहत यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी वाले अभ्यर्थी पात्र हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे वैसे छात्र जिनकी आयु 18-35 वर्ष के बीच है. साथ-साथ वार्षिक आय 03 लाख रुपये से कम है. इंटरमीडिएट व स्नातक पास छात्र इस योजना का लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर पूर्व निबंधन आवश्यक है. उक्त योजना लाभ के लिए आगामी 04 दिसंबर तक अभ्यर्थियों को अपना आवेदन जिला नियोजन कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

