भरगामा. एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर एक नौवीं की छात्रा पर की गयी अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर हो हंगामा किया. बताया गया कि विद्यालय के सहायक शिक्षक ने अपने ही विद्यालय की छात्रा पर अभद्र टिप्पणी की. मामला प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरबनी का है. जहां पर एक सप्ताह पूर्व विद्यालय के एक सहायक शिक्षक ने अपने ही विद्यालय की एक छात्रा पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की, जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने अभिभावक को किया. अभिभावक ने विद्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत प्रधान शिक्षक से की. इस पर सहायक शिक्षक ने माफी मांग कर मामला को सुलझा दिया. विद्यालय बंद होने के बाद सहायक शिक्षक ने छात्रा को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए फिर से अभद्र टिप्पणी की. इसकी शिकायत छात्रा ने अपने अभिभावक से की. जिस पर सोमवार को गांव के दर्जनों लोगों ने विद्यालय में आकर हो हंगामा किया. इसकी सूचना पंचायत के मुखिया, सरपंच व समाजसेवियों को दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने मामला शांत कराया. ग्रामीणों का कहना था कि सहायक शिक्षक का विवादों से पुराना नाता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

