अग्निपीड़ित दुकानदारों से मिले सांसद
सिमराहा. बीते दिनों सिमराहा बाजार में अचानक आग लगने से लगभग दो दर्जन विभिन्न प्रकार की दुकान जल गये थे. बुधवार की देर शाम अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह सिमराहा बाजार पहुंचे व पुरवारी झिरुआ वार्ड संख्या 03 में अवस्थित अग्निपीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर उनकी सुधि ली. अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सीओ, डीएम व आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए क्षति पूर्ति का आकलन करने की बात कही व सभी पीड़ित दुकानदारों को उचित सरकारी मुआवजा देने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा यह बहुत ही बड़ी घटना है जिसमें लोगों के वर्षों के अरमान खाक हो गये, सरकार जो प्रावधान है उसके तहत तो मुआवजा देगी ही लेकिन वे खुद भी प्रयास करेंगे कि पीड़ित दुकानदारों को उनका वाजिब हक मिले. वे मृतक श्याम बिहारी साह के परिजनों से भी मिले, उन्हें भी ढांढ़स बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आग की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो जाना दुखद है, जैसा लोगों ने बताया कि अगर सिमराहा थाना में दमकल होता तो आग की क्षति को कम किया जा सकता था या वृद्ध की मौत को भी टाला जा सकता था, इसके लिए वे उपर बात कर आबादी व जनसंख्या को देखते हुए सिमराहा थाना में दमकल वाहन क व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल, थाना अध्यक्ष प्रेम कुमार भारती, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, पीड़ित दुकानदारों में सुबोध मंडल, अरुण झा, निलेश ठाकुर, कार्पीन ठाकुर, प्रदीप मंडल, अर्जुन पासवान, जीवन व्यापारी, सुमन राम, बंटी मंडल, रूपेश मंडल, पवन मंडल, संतोष मंडल, मन्नू मंडल, अनिल ठाकुर, अफसर, रेहान, सहित दर्जनों पीड़ित दुकानदार मौजूद थे.एपीएचसी ताराबाड़ी में आज लगेगा ब्लड कैंप
अररिया. एपीएचसी ताराबाड़ी में शुक्रवार को ब्लड कैंप का आयोजन किया जायेगा. ब्लड कैंप में 18 साल से अधिक उम्र वाले कोई भी व्यक्ति आकर ब्लड दान कर सकते हैं. एपीएचसी ताराबाड़ी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंसूर आलम ने बताया कि पीएचसी अररिया के प्रभारी डॉ प्रह्लाद कुमार निराला के निर्देश पर शुक्रवार को ब्लड कैंप का आयोजन किया जायेगा. ब्लड जांच से पूर्व ब्लड दान करने आए व्यक्ति का कई प्रकार का जांच कर ही ब्लड लिया जाएगा. उन्हें जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सर्टिफिकेट भी मुहैया कराया जाएगा. सभी ब्लड को अररिया ब्लड कैंप में रखा जाएगा. जहां उक्त ब्लड से जरूरतमंद का जान बचाया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

