अररिया. जिले में ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार परिमार्जन, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने के उद्देश्य से संचालित राजस्व महाअभियान सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है. अभियान के क्रम में अब तक उत्तराधिकारी आधारित नामांतरण के लिए 12, बंटवारा आधारित नामांतरण के लिए 33, डिजिटाइज्ड त्रुटिपूर्ण जमाबंदी में सुधार के लिए 3727 व छूटी हुई जमाबंदी परिमार्जन के लिए 871 कुल 4643 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जानकारी के मुताबिक जिले में कुल जमाबंदी की संख्या 11 लाख 41 हजार 467 है. इसमें अब तक 05 लाख 28 हजार 162 जमाबंदी की प्रति संबंधित रैयतों के बीच वितरित किया जा चुका है. जो जिले में कुल जमाबंदी की संख्या का 46.27 फीसदी है. इसमें अररिया प्रखंड में 79 हजार 667, जोकीहाट में 75 हजार 186, पलासी में 46 हजार 759, सिकटी में 31 हजार 239, कुर्साकांटा में 41 हजार 747, रानीगंज में 72 हजार 696, भरगामा में 36 हजार 303, फारबिसगंज में 69 हजार 892 नरपतगंज में 74 हजार 673 जमाबंदी वितरित किया जा चुका है. जिला प्रशासन से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बीते सिर्फ 23 अगस्त को ही जिले में 82 हजार 587 जमाबंदियां आम लोगों को सौंपा गया. इसमें सबसे अधिक फारबिसगंज में 11 हजार 440, नरपतगंज में 09 हजार 692, अररिया में 11 हजार 219, कुर्साकांटा में 11 हजार 332 जमाबंदियां वितरित किये जाने की जानकारी है. अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा ने बताया कि अभियान के क्रम में हर एक रैयत के जमीन संबंधी दस्तावेजों को अद्यतन किया जाना जिला प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य है, ताकि भविष्य में जिले में जमीन संबंधी विवाद के मामलों को नियंत्रित किया जा सके. साथ ही रैयतों के लिए विभिन्न सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करना आसान होगा. अपर समाहर्ता ने बताया कि राजस्व महाअभियान को लेकर प्रशासन पूरी गंभीरता से काम कर रहा है. जिले में संचालित विशेष अभियान को लेकर लोगों उत्साह व्याप्त है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अभियान की अवधि समाप्त होने तक जिले में राजस्व महाअभियान से संबंधित शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

