19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिषेक की संगठन में रही है सक्रिय भागीदारी

ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन अररिया जिला इकाई की हुई बैठक

शिक्षक अभिषेक आनंद को सौंपा गया आइपका के जिला सचिव का दायित्व फोटो-12- नव नियुक्त जिला सचिव का स्वागत करते प्रतिनिधि, फारबिसगंज ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन जिला इकाई अररिया की महत्वपूर्ण बैठक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के दौरान आइपका के नये जिला सचिव का दायित्व शिक्षक अभिषेक आनंद को सौंपा गया. मौके पर एसोसिएशन के संस्थापक सह अध्यक्ष राशिद जुनैद, आइपका सचिव सविता ठाकुर, जिलाध्यक्ष एलके बॉस ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. वहीं उपस्थित सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर राशिद जुनैद ने कहा कि अभिषेक आनंद की संगठन में सक्रीय भागीदारी रही है. उनके कर्तव्यनिष्ठा के आधार पर जिले की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गयी है. नवनिर्वाचित आईपका जिला सचिव अभिषेक आनंद ने बताया कि हमारा प्रथम उद्देश्य आगामी प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह जो 31 अगस्त को फारबिसगंज में आयोजित होने वाला है. उसका आयोजन हो. शिक्षा विभाग से से संपर्क स्थापित कर जिले के कोचिंग संस्थानों को स्थायी रजिस्ट्रेशन दिलवाना प्राथमिकता होगी. साथ ही जिले के सभी प्रखंड स्तर में एसोसिएशन को मजबूत करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel