10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र की दभड़ा पंचायत के दोमोहना गांव में एक सप्ताह पहले भूमि विवाद में गांव के ही कुछ आरोपितों ने फरसा, रड से हमला कर एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया.

जोकीहाट. थाना क्षेत्र की दभड़ा पंचायत के दोमोहना गांव में एक सप्ताह पहले भूमि विवाद में गांव के ही कुछ आरोपितों ने फरसा, रड से हमला कर एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम पूर्णिया में मौत हो गयी. मृतक युवक 37 वर्षीय अय्याज उर्फ मुन्ना पिता अफजल आलम वार्ड 12, दोमोहना पंचायत दभड़ा, थाना जोकीहाट का निवासी बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. शव के गांव पहुंचते ही मृतक की पत्नी नुदरत व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के भाई सायेक के लिखित आवेदन पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है. आरोपितों में एकबाल पिता अहमद हुसैन, बेलाल पिता एकबाल, सहनियाज उर्फ चुन्ना पिता एकबाल, दिलनवाज पिता एकबाल, दलनियाज पिता एकबाल सभी ग्राम दोमोहना, पंचायत दभड़ा, थाना जोकीहाट, जावेद आलम, पिता जैनुद्दीन, ग्राम बलुवा, वार्ड 07, पंचायत सुखसैना, थाना पलासी शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना के दिन अय्याज घर से जोकीहाट जा रहा था. इस दौरान रास्ते में आरोपियों ने अय्याज को लात, घूसा, फाइट से मारना शुरू कर दिया. विरोध करने पर लोहे के रड से मारने लगा. एकबाल ने हुक्म दिया कि साले को जान से मार दो. इस पर बेलाल ने फरसा से अय्याज के सर पर वार कर दिया. जिससे अय्याज लहु-लुहान होकर गिर गया. फिर दिलनवाज हाथ में रड लेकर हमला कर अय्याज का हाथ तोड़ दिया. अय्याज को लहु-लुहान देखकर सायक व मरगूब पहुंचा. तो दोनों की भी भरपूर पिटाई की गयी. अय्याज की पत्नी नुदरत जहां के साथ भी मारपीट कर कपड़ा फाड़ दिया. वहीं सभी आरोपी गिरफ्तारी के डर से घर से फरार है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि जल्द ही पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी. वहीं अय्याज की दर्दनाक मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. जोकीहाट प्रखंड में भूमि विवाद में लगातार लोगों की जान जा रही है. विगत शुक्रवार को महलगांव थाना के टेकनी गांव के दीनानाथ विश्वास की हत्या पड़ोसी द्वारा कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel