जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र के गैरकी पंचायत के गोगरा गांव में सेंट्रल नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने जोकीहाट पुलिस की मदद से गुरुवार की शाम को छापामारी कर 99 कार्टून नशीली दवा जब्त की. केंद्रीय कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त नीमच मध्य प्रदेश के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि जोकीहाट थाना के गोगरा गांव में नशीली दवा का एक चर्चित तस्कर इम्तियाज बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की तस्करी करता है. अपने घर में भारी मात्रा में नशीली दवा जमा कर रखा है. नशीली दवाओं को डंप कर वह आसपास के चौक चौराहे में छोटे-छोटे दुकानदारों को डिलीवरी देता है. सूचना के बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने रेकी कर मामले की गहन तहकीकात की व तस्करी के मामले को सही पाया. इस दौरान जोकीहाट पुलिस के कई अधिकारियों व जवानों के साथ गुरुवार की शाम गोगरा गांव पहुंचकर गहन छानबीन व छापामारी की. छापामारी इम्तियाज व आसपास के लोगों के घरों में की गई. नशीली दवा आलम पिता सत्तार नामक तस्कर के घर से बरामद की गई. जो गोगरा गांव, वार्ड संख्या 13 पंचायत गैरकी, थाना जोकीहाट का निवासी है. उनके घर से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद हुई. जोकीहाट पुलिस के सब इंसपेक्टर इम्तियाज खान ने बताया कि बरामद नशीली दवा जोकीहाट पुलिस को सौंपा गया है. छापामारी की घटना के बाद गोगरा गांव में अफरातफरी मच गयी. भारी संख्या में लोगों की भीड़ स्थल पर जम गयी. चिह्नित तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. नशीली दवा बरामदगी की पुष्टि जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने की है. इस कार्रवाई के दौरान जोकीहाट थाना के सब इंसपेक्टर इम्तियाज खान, अनिल यादव, सअनि विमलेश पांडेय सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

