सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को लिया कब्जे में, मामला दर्ज
Advertisement
आक्रोशित वार्ड वासियों ने ट्रैक्टर पर उतारा गुस्सा
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को लिया कब्जे में, मामला दर्ज कौन कहेगा दीदी, अब किसे बांधेगी राखी अररिया : चालक की भूल ने पल भर में ही एक परिवार की हंसती-खेलती बगिया को सूना कर दिया. लोगों के दर्द में हाथ बंटाने वाले सदर अस्पताल कर्मी रामदेव मेहतर व सुगमती देवी ने कई […]
कौन कहेगा दीदी, अब किसे बांधेगी राखी
अररिया : चालक की भूल ने पल भर में ही एक परिवार की हंसती-खेलती बगिया को सूना कर दिया. लोगों के दर्द में हाथ बंटाने वाले सदर अस्पताल कर्मी रामदेव मेहतर व सुगमती देवी ने कई बाबा व भगवान के दर पर माथा टेका तब उसे संतान के रूप में पांच पुत्रियों के बाद एक पुत्र की सौगात मिली थी. पुत्र रत्न के प्राप्त होने के बाद ही अस्पताल कर्मी रामदेव मेहतर ने अपनी पत्नी का परिवार नियोजन का ऑपरेशन करा कर अपनी परिवार को सीमित कर ली थी. बावजूद उसे क्या पता था कि उसके पुत्र का साथ मात्र पांच वर्षों का ही था. मां सुगमती देवी से हट कर बालक मानव घर के बाहर स्थित कच्ची सड़क पर खेल रहा था
कि इस बीच गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उस मासूम को कुचल दिया. परिजनों व स्थानीय लोगों ने बचाने की तो भरपूर कोशिश की लेकिन चंद सांसों ने भी अपस्ताल पहुंचने से पहले ही बालक का दामन छोड़ दिया. पुत्र की मौत के बाद रामदेव मेहतर व सुगमती देवी की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. हर समझाने वाले लोगों की आंखों से भी आंसू की धारा रुकने का नाम नहीं ले रही थी. मां सुगमती देवी चीत्कार मारने के साथ ही बेसुध हो जाती थी. वह अपने अांचल को पसार कर बस ऊपर वाले से यही गुहार लगा रही थी कि ऊपर वाले एक बार रहम कर उसके पुत्र के शरीर में सांस की डोर फिर से बहाल कर दो. फिर कहती अब हम किस को स्तन पान करायेंगे. कैसे जिंदगी काटेंगे. लोग कभी सुगमती को संभालते तो कभी सुगमती की बड़ी पुत्री अंजलि को जो यह कहते नहीं थक रही थी कि एक तो लंबे इंतजार के बाद भाइ का सुख मिला लेकिन ऊपर वाले ने उसे भी छीन लिया. अब कौन कहेगा उसको दीदी. किसके हाथ में बांधेगी राखी. खैर सवाल जो भी हो लेकिन रामदेव के दामन में एक चालक की थोड़ी सी भूल ने दु:ख का बड़ा पहाड़ डाल दिया, जिस दर्द पर मरहम लगा पाना किसी के बस में नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement