टयूशन के लिए घर से निकली नाबालिग छात्रा गायब पिता ने दर्ज करायी अपहरण की प्राथमिकी प्रतिनिधि, बहादुरगंजस्थानीय नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 स्थित अप्सरा सिनेमा के समीप 13 वर्षीय नाबालिग कक्षा 8 की छात्रा को बहला फुसला कर अगवा किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना तीन दिन पूर्व की है. जहां अपहृता बीते मंगलवार की सुबह थाना रोड स्थित कैरियर कोचिंग में ट्यूशन पढ़नेे के लिए घर से निकली थी. इस बीच अपहृता के भाई रोहित सिन्हा ने ही कोचिंग से मोबाइल पर घर वालों को उसके कोचिंग से अनुपस्थित रहने की सूचना दी तो परिजन सन्न रह गये. अपहृता का भाई रोहित सिन्हा भी उसी कोचिंग में पढ़ाई करता है. इस बीच काफी खोजबीन के पश्चात भी जब नाबालिग के मां बाप को उसका कोई अता पता नहीं चला तो थक हार कर बेटी को चिह्नित लोगों द्वारा अगवा कर लिये जाने की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस में दर्ज करवा दी. फिर क्या था देखते ही देखते मामला यहां जंगल में आग की तरह फैल गया. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला कहीं न कहीं प्रेम प्रसंग से भी संबंधित हो सकता है. दरअसल कांड में नामजद हुए आरोपी युवक कई माह पूर्व में यहां समीप के अप्सरा सिनेमा में स्टॉफ के रूप में कार्यरत था. उधर अगवा हुई नाबालिग छात्रा के पिता अशोक सिन्हा ने स्थानीय थाना पुलिस में दिये शिकायत में साफ किया है कि हरवाडांगा दिघलबैंक के 20 वर्षीय युवक गणेश मंडल व अन्य साथियों के सहयोग से मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया है. आरोपी के रूप में हरवाडांगा के ही दीपक कुमार व विक्की साह के नाम भी शामिल है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शिकायत के आधार पर केस संख्या 1/2016 में 366ए, 34 भादवि के तहत नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन ने कहा कि मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है. जल्द ही अपहृता को बरामद कर लिया जायेगा.
टयूशन के लिए घर से निकली नाबालिग छात्रा गायब
टयूशन के लिए घर से निकली नाबालिग छात्रा गायब पिता ने दर्ज करायी अपहरण की प्राथमिकी प्रतिनिधि, बहादुरगंजस्थानीय नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 स्थित अप्सरा सिनेमा के समीप 13 वर्षीय नाबालिग कक्षा 8 की छात्रा को बहला फुसला कर अगवा किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना तीन दिन पूर्व की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement