नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के हर गांव पंचायत में एक विशेष राजस्व महा अभियान जो बिहार राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाया जा रहा है. इसमें सीएससी द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है. नरपतगंज प्रखंड में हर 02 पंचायत से प्रत्येक दिन हजारों लोगों का आवेदन लिया जा रहा है. सीएससी के नरपतगंज प्रखंड प्रवेक्षक के रूप में प्रवीण कुमार भारती ने बताया कि हमारे सीएससी के कुल 45 ऑपरेटर हैं जो कार्यरत हैं. नरपतगंज के ब्लॉक परिसर में कुल 636 आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसमें सुधार के लिए 498 नया ऑनलाइन के लिए 123 व बंटवारा के लिए 15 आवेदन प्राप्त हुआ है. वहीं नाथपुर पंचायत में कुल 524 सुधार के लिए 452 नया ऑनलाइन के लिए 54 बंटवारा के लिए 20 आवेदन प्राप्त हुआ है. यह अभियान 20 सितंबर तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

