29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी : नगर प्रशासन व छठ पूजा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, छठ घाट आवंटन में नहीं ली जायेगी राशि

पूजा समितियों द्वारा हर वर्ष छठ घाटों के आवंटन के नाम पर राशि की वसूल की जाती थी. हालांकि यह राशि रोशनी व टेंट की व्यवस्था के बहाने की जाती थी. लेकिन इस बार प्रशासन ने ऐसे किसी भी वसूली पर रोक लगाने के लिए फारबिसगंज के विभिन्न छठ पूजा समितियों के सदस्यों व गणमान्य […]

पूजा समितियों द्वारा हर वर्ष छठ घाटों के आवंटन के नाम पर राशि की वसूल की जाती थी. हालांकि यह राशि रोशनी व टेंट की व्यवस्था के बहाने की जाती थी. लेकिन इस बार प्रशासन ने ऐसे किसी भी वसूली पर रोक लगाने के लिए फारबिसगंज के विभिन्न छठ पूजा समितियों के सदस्यों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक की.
फारबिसगंज : अब छठ घाट के आवंटन के नाम पर राशि की वसूली नहीं की जा सकेगी. पूजा समितियों द्वारा हर वर्ष छठ घाटों के आवंटन के नाम पर राशि की वसूल की जाती थी. हालांकि यह राशि रोशनी व टेंट की व्यवस्था के बहाने की जाती थी. लेकिन इस बार प्रशासन ने ऐसे किसी भी वसूली पर रोक लगाने के लिए फारबिसगंज के विभिन्न छठ पूजा समितियों के सदस्यों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इस साल किसी भी तरह की राशि की वसूली नहीं की जायेगी.

नगर परिषद को इसके लिए जिम्मेदारी दी गयी है कि वे छठ घाटों की सफाई व रोशनी की व्यवस्था करेगा. तैयारियों को ले कर स्थानीय नप कार्यालय में एसडीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में नप के अधिकारियों एवं छठ पूजा समिति शास्त्री चौक कोठीहाट की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अधिकारियों एवं छठ पूजा समिति के अधिकारियों, सदस्यों ने काफी मंथन के बाद एक ऐतिहासिक निर्णय लिया कि इस वर्ष से कोठीहाट बड़ी नहर छठ घाट का आवंटन छठ व्रतियों को निःशुल्क कराया जायेगा.

बैठक में निर्णय लिया गया कि छठ घाट पर छठ व्रतियों के लिये छठ घाट एवं मार्ग की साफ सफाई, रोशनी की व्यवस्था, चेंजिंग रूम सहित अन्य व्यवस्था नप प्रशासन करेगा. जबकि छठ पूजा समिति शास्त्री चौक के पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं नप प्रशासन संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था का संधारण में सक्रिय हो कर लगे रहेंगे. जबकि बैठक के दौरान ही मूलचंद गोलछा ने गोलछा उद्योग की तरफ से छठ पूजा के मौके पर कोठी हाट बड़ी नहर शास्त्री चौक छठ घाट पर होने वाले छठ पूजा में भगवान भास्कर की प्रतिमा एवं पूजन कार्य के लिये सहायता नगद राशि 15 हजार रुपये प्रदान किया और प्रत्येक वर्ष सहायता राशि पूजा समिति को प्रदान करने का आश्वासन दिया.

बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ श्री कुमार के अलावा नप कार्यपालक पदाधिकारी सुमन कुमार, नप मुख्य पार्षद सुनीता जैन, उप मुख्य पार्षद मोती खान, टैक्स दारोगा सह प्रभारी सफाई निरीक्षक चंद्रनाथ चंदन उर्फ गुड्डू, प्रधान सहायक गंगा प्रसाद दास, वार्ड पार्षद अमित कुमार, मंटू सिंह, प्रदीप लुनिया, राकंपा नेता मनोज कुमार जायसवाल,संजय कुमार,छठ पूजा समिति शास्त्री चौक के प्रवीण कुमार देव, पप्पू केसरी, अभिषेक देव, टिंकू कुमार, उपेंद्र केसरी, चंद्रदीप पासवान, बच्चू कुरैल,घनश्याम जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें