21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटी मोहन पंचायत के मुखिया पुत्र के घर की हुई कुर्की-जब्ती

अररिया : सिमराहा थाना क्षेत्र के आरटी मोहन पंचायत के मुखिया पुत्र व तार टोला निवासी राजारमण भास्कर के घर सोमवार को एससी-एसटी थानाध्यक्ष ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. उनके विरुद्ध एससी एसटी थाना में कांड संख्या 44/16 दर्ज था. यह मामला तत्कालीन पंचायत सचिव उपेंद्र मुर्मू द्वारा दर्ज कराया गया था. इस मामले में […]

अररिया : सिमराहा थाना क्षेत्र के आरटी मोहन पंचायत के मुखिया पुत्र व तार टोला निवासी राजारमण भास्कर के घर सोमवार को एससी-एसटी थानाध्यक्ष ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. उनके विरुद्ध एससी एसटी थाना में कांड संख्या 44/16 दर्ज था.
यह मामला तत्कालीन पंचायत सचिव उपेंद्र मुर्मू द्वारा दर्ज कराया गया था. इस मामले में आरोपित अन्य नामजदों के अलावा राजारमण भास्कर उर्फ रंटू मंडल के विरुद्ध आरोप था कि जोर-जबरदस्ती अपहरण कर घर में बंद कर मारपीट करते हुए अपमानित किया था. एससी-एसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू ने बताया कि इस मामले में न्यायालय से कुर्की-जब्ती का वारंट निर्गत था. जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गयी. जानकारी अनुसार रंटू मंडल कई बार लोकसभा व विधानसभा का चुनाव के प्रत्याशी रहे हैं.
हाल के दिनों में राजद नेता सुरेश पासवान पर हुए गोली कांड के मामले में भी वे आरोपित हैं. एससी एसटी थानाध्यक्ष सीके टुड‍्डू ने बताया कि वे विगत कई वर्षों से फरार थे. उनके विरुद्ध न्यायालय ने वारंट निर्गत किया था. कुर्की जब्ती के दौरान बतौर दंडाधिकारी सुनील कुमार उपस्थित थे. इसके अलावा फारबिसगंज के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, सिमराहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश व भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें