अररिया : मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम हिमांशु शर्मा ने बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सहयोग की अपील की. साथ ही उन्हें प्रकाशित प्रारूप की प्रति भी सौंपी गयी. डीएम कार्यालय कक्ष में हुई बैठक की जानकारी देते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध यादव ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे मतदान केंद्र वार अभिकर्ता नियुक्त कर सूची दे दें. ताकि शिविर के दिन दावा आपत्ति प्राप्त करने में उनका अपेक्षित सहयोग मिल सके.
डीएम ने कहा कि महिलाओं व युवा मतदाताओं के निबंधन कराने में भी राजनीतिक दलों का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है. बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष सुराना के अलावा कांग्रेस के डीएन यादव, जदयू के रेशम लाल पासवान, एनसीपी के कन्हैया दास, राजद के राजू यादव, बीएसपी के मंगल राम व एलजेपी के शम्स मुर्शिद रेजा के अलावा कैंपस अंबेसेडर प्रो ताहिर हुसैन व इबरार अहमद सद्दिकी उपस्थित थे.