भूअर्जन घोटाला. कुर्साकांटा में जांच पूरी, अब सिकटी की बारी
Advertisement
बीओपी जमीन की हो रही जांच
भूअर्जन घोटाला. कुर्साकांटा में जांच पूरी, अब सिकटी की बारी एसएसबी के 12 बीओपी की जमीन को आवासीय बताया गया था. जांच में एक ही बीओपी की जमीन आवासीय मिली. अररिया : जिले में सीमा सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहीत जमीन में हुए घपले घोटाले की तह तक पहंचने के लिए जिला प्रशासन एड़ी-चोटी का […]
एसएसबी के 12 बीओपी की जमीन को आवासीय बताया गया था. जांच में एक ही बीओपी की जमीन आवासीय मिली.
अररिया : जिले में सीमा सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहीत जमीन में हुए घपले घोटाले की तह तक पहंचने के लिए जिला प्रशासन एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. नरपतगंज व फारबिसगंज प्रखंडों की जांच के बाद अब कुर्साकांटा प्रखंड में भी जांच टीम ने अपना काम पूरा कर लिया है. अब सिकटी प्रखंड में जांच का सिलसिला शुरू होना है. वहीं दूसरी तरफ एसएसबी के बीओपी के लिए अधिग्रहीत जमीनों के प्रकृति निर्धारण में भी अनियमिता का मामले सामने आ रहा है.
पूछे जाने पर पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला भूअर्जन पदाधिकारी नीरज नारायण पांडे ने बताया कि कुर्साकांटा में 20 मौजा की जांच की गयी. विशेष रूप से उन मौजों पर फोकस किया गया था, जहां प्रकृति आवासीय दिखाया गया था. उन्होंने बताया कि कुर्साकांटा के बिशनपुर सहित कुछ ही मौजे ऐसे पाये गये जहां प्रकृति निर्धारण में कृषि भूमि को आवासीय बनाया गया था.
एसएसबी के बीओपी की जमीनों की बाबत उन्होंने बताया कि जांच शुरू कर दी गयी है. 56वीं बटालियन के 12 बीओपी के जमीनों की जांच का काम पूरा कर लिया गया है. जांच में उनके साथ एसएसबी के उप सेना नायक मनींद्र सिंह भी थे. उन्होंने बताया कि बीओपी की जमीनों के प्रकृति निर्धारण में भी अनियमितता का मामला सामने आ रहा है.
अधियाचना के अनुसार सभी 12 बीओपी की जमीन आवासीय है. पर स्थल निरीक्षण में केवल एक बीओपी की जमीन ही आवासीय पायी गयी. बाकी सभी कृषि भूमि प्रतीत होती हैं. इस संबंध में उन्होंने एसएसबी के अधिकारियों की ओर से रखे पक्ष के बारे में कहा कि एसएसबी ने अंचलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर अधियाचना की थी.
जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही 52वींब बटालियन के जमीनों की प्रकृति निर्धारण की भी जांच होगी. वहीं कुर्साकांटा मामला में जांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद छह सदस्यीय टीम जांच कर अंतिम निर्णय लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement