अररिया : शनिवार की देर शाम सदर अस्पताल में एक महिला का प्रसव करा कर घर लौट रही एक आशा के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म कर दिया. घटना बौंसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नहर के पास की है.
इस मामले को लेकर नगर थाना पुलिस ने रविवार को सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़ित आशा का बयान लिया. इसके आधार पर महिला थाना अररिया में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पीड़ित आशा कार्यकर्ता शनिवार को अपने पोषक क्षेत्र रानीगंज प्रखंड के मिर्जापुर नंदनपुर की एक महिला को प्रसव कराने को लेकर सदर अस्पताल आयी थी. प्रसव कराने के बाद वह विनोदपुर जानेवाली ऑटो से अपने घर के लिए चली. ऑटो से वह विनोदपुर में उतर कर पैदल ही मिर्जापुर
जाने लगी. इस दौरान जब वह मिर्जापुर नहर के पास
अररिया में प्रसव…
पहुंची तो सुनसान जगह पर उसे चार लोगों ने घेर लिया और दो लोगों ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान एक बाइक की रोशनी देख कर चारों भाग निकले. इस दौरान पीड़िता ने शोर मचाया तो गांव के कुछ लोग जुट गये. गांववालों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इस घटना की जानकारी अस्पताल द्वारा नगर थाना को दी गयी. मौके पर नगर थाना की एएसआइ अनिमा कुमारी ने सदर अस्पताल पहुंच कर उसका बयान लिया. आशा द्वारा दिये गये बयान को महिला थाना भेज दिया गया. इसके आलोक में महिला थाना में मामला दर्ज किया गया. इसमें चार लोगों को नामजद किया गया है. नामजद किये गये आरोपित मिर्जापुर के रहनेवाले हैं. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.