गरमी की छुट्टी में आयी थी घर
Advertisement
मैट्रिक की छात्रा ने पंखा में फंदा लगा की आत्महत्या
गरमी की छुट्टी में आयी थी घर घर में माता-पिता के नहीं रहने के कारण रहती थी पड़ोसी के घर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम में कुर्साकांटा : कुआड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में गुरुवार को 17 वर्षीय युवती ने अपने दुपट्टा से छत से लगे पंखा से लटक […]
घर में माता-पिता के नहीं रहने के कारण रहती थी पड़ोसी के घर
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम में
कुर्साकांटा : कुआड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में गुरुवार को 17 वर्षीय युवती ने अपने दुपट्टा से छत से लगे पंखा से लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची कुआड़ी ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कुआड़ी ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को लेकर मृतका के माता-पिता के बाहर रहने के कारण कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. इधर परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृतका फारबिसगंज प्रखंड के मानिकपुर बारा स्थित किसी निजी छात्रावास में रह कर मैट्रिक की पढ़ाई करती थी. गरमी की छुट्टी के कारण घर आयी थी.
उसके माता-पिता इस वक्त लुधियाना पंजाब में रहने के कारण मृतका अपने पड़ोसी श्याम देव पोद्दार के घर रहती थी. उन्होंने बताया कि छुट्टी खत्म होने पर छात्रा गुरुवार को छात्रवास जाने वाली थी. यह कह कर वह अपने घर में गयी कि कुछ सामान रखना है. लेकिन बहुत देर बाद तक वह जब घर से बाहर नहीं आयी तो श्यामदेव पोद्दार को शक हुआ, जब उसे खोजने उसके कमरे में गये तो देखा कि वह छत के पंखा से लटकी हुई है. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर मृतका के पिता के पैतृक घर डाढ़ापीपर से छात्रा के दादा रमेश पोद्दार उर्फ खोखाय पोद्दार व चाचा ललित पोद्दार घटनास्थल पहुंचे व घटना की जानकारी ली. इधर इस बात को ले चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर छात्रा के परिजन जब डाढ़ा पीपर में रहते थे व कुआड़ी स्थित अपने घर में नहीं रह कर कुआड़ी में ही अपने पड़ोसी के घर क्यों रहती थी. चर्चा यह भी है कि क्या उसने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या कर उसके शव को पंखा से टांग दिया गया. यदि उसने आत्महत्या ही की तो इसकी वजह क्या रही. हालांकि पुलिस इस बात पर जांच कर रही है.
ओपी अध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी हत्या हुई थी या उसने आत्महत्या कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement