कच्चे मकान में रहने वाले 4500 परिवारों काे मिलेगा पक्का मकान
Advertisement
पक्का मकान में रहने का सपना होगा पूरा
कच्चे मकान में रहने वाले 4500 परिवारों काे मिलेगा पक्का मकान एचएफए योजना के तहत लाभुकों से आवेदन लेने की प्रक्रिया हुई शुरू 10 जुलाई तक आवेदन करने की है अंतिम तिथि निर्धारित वित्तीय वर्ष 2018-19 तक लाभुकों को एचएफए योजना का लाभ दिये जाने के लिए बन रही है अंतिम सूची अररिया : शहरी […]
एचएफए योजना के तहत लाभुकों से आवेदन लेने की प्रक्रिया हुई शुरू
10 जुलाई तक आवेदन करने की है अंतिम तिथि निर्धारित
वित्तीय वर्ष 2018-19 तक लाभुकों को एचएफए योजना का लाभ दिये जाने के लिए बन रही है अंतिम सूची
अररिया : शहरी क्षेत्र में फूस के घरों में रहने वालों के लिए खुशखबरी है कि वे पक्का मकान बनाने के लिए नप कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. बशर्ते वे जहां रह रहे हैं वह जमीन उनकी व विवाद मुक्त हो साथ ही पूरे भारत में कहीं भी लाभुक या उनके पत्नी के नाम कहीं भी पक्का मकान नहीं हो. चयनित लाभुकों को घर बनाने के लिए दो लाख रुपये की राशि नप द्वारा विभिन्न चरणों में आरटीजीएस के माध्यम से प्रदान की जायेगी. ऐसे पक्का आवास विहीन परिवारों के लिए यह अंतिम अवसर है.
क्योंकि नगर विकास विभाग के निर्देश पर वित्तिय वर्ष 2018-19 तक की प्रतीक्षा सूची के निर्माण को लेकर नप कार्यालय में आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जानकारी अनुसार पक्का मकान बनाने के इच्छुक लाभार्थियों द्वारा अब तक नप में 300 आवेदन किये जा चुके हैं. आवेदन लेने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गयी है.
15 जुलाई तक नगर विकास विभाग को उपलब्ध कराना है प्रतीक्षा सूची : जानकारी अनुसार लाभुकों से आवेदन लेने के पश्चात सूची तैयार किया जायेगा. जिसके आधार पर वार्ड सभा का आयोजन किया जायेगा. वार्ड सभा के बाद लाभुकों के चयन की प्रक्रिया अंतिम रूप लेगी. इसके बाद नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के पत्रांक 1397 दिनांक 15 जून 17 के अनुसार सभी निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को लाभुकों के चयनित सूची को बोर्ड से पारित कर 15 जुलाई तक विभाग को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश प्राप्त है.
हालांकि जिस प्रकार से आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है उससे यह प्रतीत होता है कि 15 जुलाई तक नगर विकास विभाग को विहित प्रपत्र में लाभुकों की सूची निकाय बोर्ड से पारित कराकर विभाग को भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायेगी. क्योंकि न तो अब तक आवेदन लेने की प्रक्रिया ही पूरी की गयी है. इसके बाद शहर के 29 वार्डों में आम सभा का भी आयोजन सुनिश्चित करना है. फिर बोर्ड की बैठक में पारित किये जाने के बाद ही सूची को अंतिम रूप दिया जा सकेगा.
अब तक 2641 लाभुकों को मिल चुका है आवास का लाभ
नगर परिषद अररिया द्वारा तीन वित्तीय वर्षों के दौरान अब तक 2641 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के तहत आवास योजना का लाभ दिया गया है. इनमें से आइएचएसडीपी योजना के तहत 728 लाभुकों को जबकि वित्तीय वर्ष 2015-16 में एचएफए योजना के तहत फेज 1 में 215 व फेज 2 में 1698 लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया गया है. बताया जाता है कि शहर में कुल कच्चा अर्द्धा पक्का मकान में रहने वालों की संख्या 5881 के लगभग है. इनमें से कुछ भूदान तो कुछ सरकारी जमीन पर कब्जा जमाये भी बैठे हैं. अब देखना लाजिमी होगा कि विभाग के निर्देश के आलोक में शहर में स्थित लगभग 4500 कच्चा मकान में रहने वाले लोगों का पक्का मकान में रहने का सपना कब तक पूरा हो पाता है.
एचएफए योजना के तहत लाभुकों के सूचि के निर्माण को लेकर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 10 जुलाई तक लाभुकों से एचएफए योजना के तहत आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. आवेदन करने वाले लाभुकों को भारत में कही भी पक्का मकान नहीं है. इस बात का शपथ पत्र देना होगा. साथ ही जिस जमीन पर मकान बनाना चाह रहे हैं वह विवाद मुक्त होना चाहिए.
भवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement