कार्रवाई. कई जगहों पर छापेमारी, शराब के साथ दो वाहन जब्त
Advertisement
आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार
कार्रवाई. कई जगहों पर छापेमारी, शराब के साथ दो वाहन जब्त जिला में विभिन्न जगहों पर छापेमारी में 348 बोतल अंगरेजी व नेपाली शराब दो वाहन के साथ सात लोगों गिरफ्तार किया गया. अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में रविवार की देर शाम शराब की एक बड़ी खेप के साथ […]
जिला में विभिन्न जगहों पर छापेमारी में 348 बोतल अंगरेजी व नेपाली शराब दो वाहन के साथ सात लोगों गिरफ्तार किया गया.
अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में रविवार की देर शाम शराब की एक बड़ी खेप के साथ छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. शराब के ट्रांसपोर्टेशन में इस्तेमाल की जा रही एक सूमोगोल्ड व एक मारुति वैन को भी जब्त कर लिया गया. पकड़े गये शराब कारोबारियों में किशनगंज, मधेपुरा व सहरसा के शराब तस्कर शामिल हैं.
पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने नगर थाना में बताया कि रविवार को अहले सुबह नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि किशनगंज से शराब की एक बड़ी खेप लायी जा रही है. सूचना के आलोक में नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, एससी-एसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू, पुअनि अशोक कुमार सिंह, एएसआइ रामसुंदर सिंह, मृत्युंजय सिंह, टाइगर मोबाइल ताराचंद काजी, गौतम कुमार, राजकिशोर देव, मो खालिक के साथ कई जगहों पर वाहन जांच शुरू कर दिया.
लेकिन सुबह में टीम को निराशा ही हाथ लगी. एसपी ने बताया कि टीम के सदस्य सक्रिय रहे. देर शाम पनार पुल के समीप सफलता हाथ लग गयी. मौके पर शराब के साथ छह शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. दो चार चक्का वाहन जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि रॉयल स्टेग का 328 बोतल शराब बरामद किया गया. मापी के अनुसार कुल 134 लीटर 250 मीली लीटर शराब जब्त किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपये आंकी गयी है. एसपी ने बताया कि जब्त शराब हरियाणा में बिकने वाली शराब है. यह शराब किशनगंज के रास्ते सहरसा के किसी अजय साह को डेलिवरी देने के लिए ले जाया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारियों से गहन पूछताछ की गयी. इसमें बहादुरगंज निवासी मो कमरुल सहित कई लोगों का नाम सामने आया है. शराब के इन कारोबारियों के साथ-साथ शराब के मुख्य धंधेबाज व उसे सरंक्षण देने वालों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बहुत जल्द वे सभी सलाखों के पीछे होंगे. इस सफलता पर टीम के सदस्यों को उन्होंने बधाई देते हुए हौसला अफजाई किया. मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक रमेश कांत चौधरी, एससी-एसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
सहरसा का है जब्त वाहन मालिक
शराब के ट्रांसपोर्टेशन में जब्त किये गये दोनों ही वाहनों के मालिक को भी नामजद अभियुक्त बनाया जायेगा. मिली जानकारी अनुसार जब्त सूमो गोल्ड सहरसा के अजय साह की है. जिसे जब्त शराब की डेलिवरी देने की बात पूछताछ में सामने आयी. वहीं जब्त मारूती वैन का मालिक गुलजार आलम किशनगंज जिला के सिंघिया गांव का रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक एसके पोरिका ने बताया कि मद्य निषेध कानून के तहत वाहन मालिकों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई होगी. जब्त वाहन के अधिहरण के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. बताना लाजमी होगा कि जून-जुलाई माह में अबतक नगर थाना पुलिस ने छह चार चक्का वाहन व दो बाइक को शराब ट्रांसपोर्टेशन के मामले में जब्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement