10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हजार बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त, चालक व खलासी फरार

फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर व कस्टम के सहायक आयुक्त आरपी सिन्हा के निर्देश पर गुरुवार को पूर्णिया बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर एक बोलेरो सहित उसमें लोड 2000 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप को जब्त किया. हालांकि छापेमारी के क्रम में भीड़ का लाभ उठा कर जब्त बोलेरो […]

फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर व कस्टम के सहायक आयुक्त आरपी सिन्हा के निर्देश पर गुरुवार को पूर्णिया बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर एक बोलेरो सहित उसमें लोड 2000 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप को जब्त किया.

हालांकि छापेमारी के क्रम में भीड़ का लाभ उठा कर जब्त बोलेरो का चालक व खलासी फरार हो गया. कस्टम के सहायक आयुक्त श्री सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि पूर्णिया से बड़ी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी कर नेपाल ले जाया जाता है.
श्री सिन्हा ने बताया कि इसी सूचना पर उनके निर्देश पर कस्टम के कनीय अधिकारियों ने कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक के नेतृत्व में जब पूर्णिया बस स्टैंड के समीप छापेमारी की, तो रांची से पूर्णिया आने वाली एक यात्री बस से लगभग दो हजार बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप उतार कर तस्कर बोलेरो (बीआर 37 ए 5935) पर लोड कर नेपाल के लिए भेजने की तैयारी कर रहे थे. बोलेरो सहित उस पर लोड किया गया कोडिनयुक्त कफ सिरफ को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय से जब्त बोलेरो के मालिक का नाम व पता का सत्यापन कराया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बताया कि जब्त कोडिनयुक्त कफ सिरप का अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख व बोलेरो का अनुमानित मूल्य पांच लाख रुपये है. इस छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से कस्टम अधीक्षक अरुण प्रसाद, इंस्पेक्टर एलके पाठक, हवलदार प्रभुनारायण ठाकुर, कुंदन कुमार, सत्येंद्र साह, कृष्ण कुमार, सदन प्रसाद, अरुण सिंह व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें