13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पक्का घर नहीं बनने से नाराज मां-बेटी ने खाया जहर, दोनों की मौत

सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव का अंत परीक्षण कर परिजन को सौंप दिया गया है.

जमुई. नगर क्षेत्र के उझडी मुहल्ला में मंगलवार को परिवारिक कलह के कारण एक मां-बेटी ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के उझंडीह गांव निवासी राजेश पांडेय तथा उसके गोतिया सीताराम पांडेय के बीच कई वर्षों से जमीनी विवाद कई चला आ रहा था. जिसको लेकर वह अपने नए मकान का निर्माण नहीं कर पा रहे थे, मिट्टी का घर होने के कारण उन लोगों को रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उसी बात को लेकर मां – बेटी के बीच विवाद हो गया और दोनों ने घर में रखें सल्फास की गोली खा ली.

गृहस्वामी राजेंद्र पंडित ने बताया कि मेरी 18 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी और 45 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी के बीच बीते सोमवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया था. अन्य दिनों की तरह मैं मंगलवार की सुबह खेत में काम करने चला गया. दोनों मां- बेटी घर में खाना बनाने के लिए रही था इसी दौरान दोनों में पुनः झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर दोनों ने घर में रखा कीटनाशक दवा खा लिया.

तबियत बिगड़ने के बाद पड़ोस के लोगों के द्वारा मुझे जानकारी दिया गया तभी खेत से आकर सदर अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया. आवश्यक जांच के बाद चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने दोनों को मृत घोषित किया. सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव का अंत परीक्षण कर परिजन को सौंप दिया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें