22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: अमित शाह ने CM नीतीश कुमार को किया फोन! लालू यादव के भारत आने से पहले जानें क्या हुई बातचीत…

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) को फोन किया है. बिहार दौरे से ठीक पहले अमित शाह को सीएम का फोन करना और दोनों के बीच बातचीत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जानिए क्या है पूरी हकीकत...

बिहार के सियासी गलियारे की एक बड़ी खबर सामने आई है. सूबे में सियासी समीकरण बदले तो जदयू और भाजपा एक दूसरे के विरोधी दल बन चुके हैं. भाजपा और जदयू दोनों लगातार एक दूसरे पर हमलावर है. एक तरफ जहां आगामी चुनावों की तैयारी तेज हो चुकी है तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं. इधर गृह मंत्री ने बिहार आगमन से पहले अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से फोन पर बातचीत की है. गठबंधन में अलग होने के बाद ये पहली बार हुआ है जब दोनों नेताओं की बातचीत हुई है.

जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन आया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन किया है. इसकी जानकारी जब सामने आई है तो तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. लोगों के मन में ये सवाल भी चल सकता है कि कहीं बिहार में फिर कोई सियासी उलटफेर तो नहीं होने वाला. तो बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है. दरअसल, बिहार में राज्यपाल बदले जाने के सिलसिले में मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन किया था और बातचीत की थी. ये दावा मीडिया रिपोर्ट में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार को दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है.

बिहार में बदले गए राज्यपाल, सीएम कोआया था फोन!

बताते चलें कि केंद्र सरकार ने देशभर में कई राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. बिहार के भी राज्यपाल बदले गए हैं. फागू चौहान पहले बिहार के राज्यपाल थे लेकिन अब बिहार से उन्हें मेघालय का राज्यपाल बनाकर भेजा गया है जबकि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि राज्यपाल बदले जाने की जानकारी उन्हें गृह मंत्री ने दे दी थी.

Also Read: ‘ब्लडी IG, बिहारी कामचोर..’ IG विकास वैभव को DG शोभा अहोतकर ने क्या-क्या कहा था, जानें पूरा आरोप..
बिहार आ रहे अमित शाह

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह आगामी 25 फरवरी को बिहार आ रहे हैं. इस दौरान वो पश्चिमी चंपारण के बाल्मीकिनगर में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं पटना में किसान-मजदूर समागम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel