15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AIMIM नेता आरिफ जमाल हत्याकांड का खुलासा, सीवान में जेल से रची गई थी मर्डर की साजिश

सीवान में एआईएमआईएम के जिला संयोजक आरिफ जमाल को शनिवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने पेट में दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीवान पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के संयोजक आरिफ जमाल की हत्या सहित शहर में दो स्थानों पर फायरिंग की घटना का सोमवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार, कारतूस व चरस के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में असावं थाना क्षेत्र करमौल निवासी उदयनाथ मिश्र का पुत्र राजन मिश्र उर्फ अर्चित मिश्र व एमएच नगर थाना क्षेत्र के इजरा चांदपुर निवासी कमलेश यादव का पुत्र रोहित यादव उर्फ लाडला है. इन दोनों की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के आनंदनगर के उमेश पाठक के मकान से की गयी है.

एसआईटी का गठन कर की गई कार्रवाई

एसपी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ला स्थित उमेश पाठक के मकान में दो संदिग्ध व्यक्ति के रुके होने की सूचना मिली. इसके बाद एसडीपीओ फिरोज आलम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई की गयी, जिसके बाद यह सफलता मिली. ये दोनों जिले के टॉप टेन अपराधी की सूची में है और फरार चल रहे थे. इन दोनों के पास से दो लोडेड देसी पिस्टल, छह जिंदा गोली, एक किलोग्राम चरस, दो मोबाइल व 1660 रुपये नकदी बरामद किया गया है.

Undefined
Aimim नेता आरिफ जमाल हत्याकांड का खुलासा, सीवान में जेल से रची गई थी मर्डर की साजिश 3

दो स्थानों पर फायरिंग में भी हैं दोनों आरोपी

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी राजन मिश्र उर्फ अर्चित मिश्रा व रोहित यादव उर्फ लाडला ने पुलिस को बताया कि अपने अन्य साथियों के सहयोग से अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए 19 दिसंबर की शाम शहर के बबुनिया रोड स्थित सीवान ग्लास हाउस व 22 दिसंबर की देर शाम एमएम कॉलोनी स्थित रफी अहमद के मकान पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.

अपराधियों ने स्वीकारी हत्या की बात

एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों ने 23 दिसंबर की देर शाम हुसैनगंज थानान्तर्गत कुतुब छपरा स्थित चाउमिंग दुकान पर एमआइएम जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या करने की बात को भी स्वीकार किया है. आरिफ जमाल की हत्या जेल में बंद कुख्यात रिशु पांडेय के इशारे पर की गई है. साथ ही गोलीबारी कि दो घटनाओं को भी उसके कहने पर ही अंजाम दिया गया.

भाजपा नेता की हत्या के आरोप में जेल में बंद है कुख्यात

एसपी ने बताया कि भाजपा नेता शिवाजी पांडेय की हत्याकांड में कुख्यात रिशु को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं, एमआइएम जिलाध्यक्ष से रिशु की कोई दुश्मनी थी या सुपारी पर इस घटना को अंजाम दिलाया गया है. यह बात तो उससे पूछताछ से पता चलेगा.

दोनों का है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अपराधी राजन और रोहित का आपराधिक इतिहास रहा है. राजन पर हुसैनगंज व नगर थाना में हत्या के प्रयास, लूट,आर्म्स एक्ट, चोरी सहित गंभीर मामलों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज है. वहीं रोहित पर भी हुसैनगंज, नगर, सिसवन सहित अन्य थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. दोनों जिले के टॉप टेन अपराधियों में शुमार है.

टीम में यह रहे शामिल

एसडीपीओ फिरोज आलम के नेतृत्व में टीम को यह सफलता मिली है. उसमें नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, मुफस्सिल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, सराय थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, एसआइटी प्रभारी रणधीर कुमार आदि शामिल रहे.

Also Read: बिहार: सीवान में ओवैसी की पार्टी AIMIM के जिलाध्यक्ष की हत्या, आरिफ जमाल को गोली मारकर भागे बदमाश

मृत आरिफ के स्वजन से मिले जाप नेता पप्पु यादव

इधर, एआईएमआईएम के जिला संयोजक आरिफ जमाल के घर सोमवार को जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव पहुंचे. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ख की घड़ी में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं मृतक के तीनों छोटे पुत्रों को दो महीने के अंदर किसी भी निजी स्कूल में पांचवीं तक अपने खर्च से पढ़ाने का आश्वासन दिया. वहीं मृतक की पत्नी नासरीन अंजूम को 25 हज़ार रुपए नकद का आर्थिक सहयोग प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरोपियों को स्पीडी ट्रायल कर अविलंब फांसी दी जानी चाहिए.

Also Read: बिहार में बर्थडे के दिन छात्र की हत्या, कोचिंग जाते समय अपराधियों में मारी चार गोलियां

शनिवार को मारी गई थी गोली

बता दें कि थाना क्षेत्र के कुतुबछपरा टोला दातानगर तकिया निवासी एआईएमआईएम के जिला संयोजक आरिफ जमाल को शनिवार के रात्रि बाइक सवार अपराधियों ने पेट में दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. रविवार को उनके पार्थिव शरीर को गांव के कब्रिस्तान में हज़ारों समर्थकों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel