12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में 95.06 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, समस्तीपुर के प्रीतम टॉपर

प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड व शिक्षाशास्त्री कोर्स में नामांकन के लिए राज्य स्तर पर आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड-2021) का रिजल्ट स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को ऑनलाइन जारी कर दिया.

दरभंगा. प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड व शिक्षाशास्त्री कोर्स में नामांकन के लिए राज्य स्तर पर आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड-2021) का रिजल्ट स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को ऑनलाइन जारी कर दिया. परीक्षा में कुल एक लाख 12 हजार 146 यानी 95.06 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. वहीं, पांच हजार 822 यानी 4.94 प्रतिशत छात्र असफल रहे.

परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.bihar-cetbed-lnmu.in पर अभ्यर्थी देख सकेंगे. उन्हें अपना आवेदन संख्या अथवा रौल नंबर एवं जन्म तिथि डालकर रिजल्ट देखना होगा. सफल छात्रों की ऑनलाइन काउंसेलिंग एक सितंबर से होगी. इसके लिए उन्हें कहीं जाने-आने की जरूरत नहीं होगी.

परीक्षा में शामिल हुए थे एक लाख 17 हजार 968 छात्र-छात्रा

परीक्षा में शामिल होने के लिये कुल एक लाख 36 हजार 772 छात्र-छात्राओं ने फार्म भरा था. परीक्षा में एक लाख 17 हजार 968 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे.

एक सीट पर तीन अधिक अभ्यर्थी

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि प्रदेश के 339 काॅलेजों की 36 हजार 50 सीटों पर नामांकन के लिए जितने छात्रों ने सफलता पायी है, इसका औसत एक सीट के विरुद्ध तीन से अधिक का है. इससे तय है कि बेहतर अंक वाले छात्रों को ही नामांकन का मौका मिलेगा.

समस्तीपुर के प्रीतम टॉपर, सारण के विवेक को दूसरा स्थान

105 अंक लाकर समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के मिल्की (लदौरा) के प्रीतम कुमार ओवर ऑल टॉपर हैं. इतना ही अंक लाकर सेकेंड टॉपर सारण जिले के मांझी थाने के मटियार के विवेक कुमार बने.

खगड़िया के अविनाश कुमार को तीसरा, पटना की राखी कुमारी चौथा, नालंदा जिले के आकाश कुमार पांचवां, रांची के अमरेंद्र कुमार छठा, जहानाबाद के अश्वनी कुमार आर्य सातवां, खगड़िया के चंदन कुमार आठवां, मधुबनी के खुशवंत नौवां और पटना के सोनू कुमार 10वें स्थान पर रहे.

ट्रांसजेंडर में बंटी को पहला स्थान

ट्रांसजेडर सात अभ्यर्थियों में छह ने सफलता पायी है. इसमें 98 अंक लाने वाले जहानाबाद के बंटी कुमार को प्रदेश स्तर पर पहला स्थान मिला है.

महिला अभ्यर्थियों में पटना की राखी अव्वल

महिला अभ्यर्थियों में स्टेट टॉपर 103 अंक लाने वाली पटना की राखी कुमारी हैं. 101 अंक लाने वाली भोजपुर की अर्चना कुमारी को दूसरा, सीतामढ़ी की प्रियंका कुमारी को तीसरा, 100 अंक लाने वाली पटना की अनुपमा को चौथा, आरती कुमारी को पांचवा, प्रगति कुमारी को छठा, नालंदा की रितु कुमारी को सातवां, औरंगाबाद की अनामिका रश्मि को आठवां, मेरठ की अंजली कुमारी को नौवां और मधेपुरा की निकिता को 10वां स्थान मिला.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें