पटना सिटी : दीदारगंज थाना के नत्थाचक में हत्या कर फेंके गये अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि शनिवार की देर रात ग्रामीणों से जानकारी मिली की नत्थाचक के समीप में खेत के पास एक युवक का शव पड़ा है.
Advertisement
गोली मार युवक की हत्या कर दीदारगंज क्षेत्र में शव को फेंका
पटना सिटी : दीदारगंज थाना के नत्थाचक में हत्या कर फेंके गये अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि शनिवार की देर रात ग्रामीणों से जानकारी मिली की नत्थाचक के समीप में खेत के पास एक युवक का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक […]
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शव पीठ के बल पड़ा था. जांच पड़ताल में पुलिस ने पीठ में गोली मारने के निशान हैं. युवक को गोली सटा कर पीछे से बदमाशों ने मारी है. पुलिस ने बताया कि युवक उजला पैंट व उजला शर्ट पहने हुए है. इसके अलावा मटमैला कलर का जैकेट व गले में एक हनुमान जी का लॉकेट है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात को ही शव की पहचान के लिए आसपास से ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की. दीदारगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र ने संभावना जताया है कि युवक की हत्या कहीं और करने के उपरांत अपराधियों ने शव यहां लाकर फेंक दिया. जहां से शव मिला है. वहां पर खून के दाग नहीं हैं. ऐसे में हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंका गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.
हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. हालांकि बीते सप्ताह में ही आलमगंज थाना के गायघाट के समीप भी हत्या कर फेंके गयी लगभग 46 वर्षीय अज्ञात महिला के लाश की पहचान नहीं हो पायी है. हालांकि आलमगंज पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस वैज्ञानिक पद्धति से जांच पड़ताल करने की बात कहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement