मुजफ्फरपुर/सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से पांच दिन पहले अपहृत चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) किशन कुमार अग्रवाल काे मुजफ्फरपुर स्थित माेतीपुर के माेहम्मदपुर बलमी गांव के पास से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में सिलीगुड़ी, असम अाैर गाेपालगंज के चार आरोपितों काे भी गिरफ्तार किया गया है. अपराधियाें ने सीए काे छाेड़ने के लिए पांच कराेड़ की फिराैती मांगी थी.
Advertisement
अगवा सीए बरामद, 50 लाख के साथ चार धराये
मुजफ्फरपुर/सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से पांच दिन पहले अपहृत चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) किशन कुमार अग्रवाल काे मुजफ्फरपुर स्थित माेतीपुर के माेहम्मदपुर बलमी गांव के पास से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में सिलीगुड़ी, असम अाैर गाेपालगंज के चार आरोपितों काे भी गिरफ्तार किया गया है. अपराधियाें ने सीए काे छाेड़ने के लिए पांच […]
शनिवार को अपहर्ताओं ने परिजनों को फिरौती की रकम लेकर गोपालगंज बुलाया था. वहां 50 लाख रुपये वसूल कर अपराधी चले गये. जिसके बाद गोपालगंज सदर डीएसपी व सिलिगुड़ी पुलिस ने अपहर्ताओं के भागने की जानकारी मोतीहारी व मुजफ्फरपुर पुलिस को दी.एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर माेतीपुर पुलिस ने फिराैती की राशि के साथ एनएच-28 पर माेहम्मदपुर बलमी गांव के निकट अपराधियाें काे अपहृत किशन अग्रवाल के साथ पकड़ लिया. टाॅवर लोकेशन के आधार पर सभी काे दबाेचा गया. अपराधियाें के पास से तकरीबन 50 लाख रुपये अाैर हथियार बरामद हुए हैं.
मंगलवार काे किशन अग्रवाल का अपहरण हुअा था. सिलीगुड़ी थाने में एफअाइअार दर्ज हाेने के बाद इंस्पेक्टर सुदीप चक्रवर्ती के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुटी थी. गाेपालगंज में लाेकेशन मिलने के बाद बिहार पुलिस से मदद ली गयी. इसके बाद से ही पुलिस टीम आरोपियों के पीछे लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement