21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सिपाही बहाली के दौरान भी फर्जीवाड़ा, 13 परीक्षार्थी गर्दनीबाग से गिरफ्तार

गर्दनीबाग थाने के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि केंद्रीय चयन परिषद के विशेष कार्य पदाधिकारी के निर्देश पर इन सभी आरोपितों के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

पटना. बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में भी फर्जीवाड़े का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने 13 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक गर्दनीबाग इंटर कॉलेज में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण के लिए फिजिकल टेस्ट व कागजों का सत्यापन शुरू किया गया है.

सत्यापन के दौरान 13 अभ्यर्थी ऐसे निकले जिनके बायोमैट्रिक, फोटो और फिंगर प्रिंट मिलान में अलग-अलग पाये गये.

इस मामले की छानबीन में पता चला की शारीरिक परीक्षा के दौरान मौजूद इन 13 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा किसी और ने दी थी.

वहीं गर्दनीबाग थाने के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि केंद्रीय चयन परिषद के विशेष कार्य पदाधिकारी के निर्देश पर इन सभी आरोपितों के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें