मोतिहारी : कोल्हुअरवा मोहल्ले में रंजिश को लेकर पुष्पा देवी, उसके पुत्र मुन्ना कुमार व अनिल कुमार को खुर्पी से मार घायल कर दिया. मुन्ना अपने घर का नाला साफ कर रहा था. इसी दौरान पड़ोसी ने दरवाजे पर चढ़ घटना को अंजाम दिया है. घटना शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे की है. घायल मां व बेटे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस संबंध में पुष्पा देवी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है. पुष्पा देवी ने बताया कि मुन्ना नाले की सफाई कर रहा था. अचानक पड़ोसी मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, त्रिवेणी कुमार, सुभाष कुमार, खेदु साह व सरस्वती देवी ने दरवाजे पर पहुंच गाली-गलौज की. मुन्ना ने गाली देने से मना किया तो मुकेश ने उस पर खुर्पी से हमला कर दिया. बचाने गयी मां को भी मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.