मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी के बैरक से कक्षपाल पंचम कुमार पासवान की मोबाइल चोरी हो गयी. घटना को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि कारा के अंदर ड्यूटी पर था.
ड्यूटी से वापस बैरक में लौटा तो पेटी खुला हुआ था. उसमे रखा मोबाइल गायब था. इससे पहले भी पेटी खोल दो हजार कैश की चोरी हुई थी. उन्होंने बैरक में साथ रहनेवाले एक कक्षपाल को आरोपित किया है. उसने आरोप लगाया है कि दलित होने के कारण उसे हमेशा परेशान किया जाता है. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.