समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में चार इंसेफलाइटिस के मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी मरीजों को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. सोमवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने आये वारिसनगर प्रखंड के हांसा गांव की उषा कुमारी, कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार गांव की काजल कुमारी, हसनपुर के लक्की एवं खानपुर प्रखंड के शोभन गांव के सरोज के छह वर्षीय पुत्र सौरभ में इंसेफलाइटिस के लक्षण पाये गये हैं.
इन सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. ऑन ड्यूटी डॉ. प्रकाश कुमार ने बताया कि उषा व काजल में तेज बुखार के साथ साथ बार बार उल्टी आ रहा था. वहीं बच्चे के शरीर में चमकी होने के साथ साथ वह सुस्त हो गया था.