12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: संदिग्ध स्थिति में गोपालगंज के 12 लोगों की मौत, 7 बीमार, परिजनों का दावा- शराब पीने से गई जान

Bihar News: जिला प्रशासन ने बुधवार की शाम तक 400 का मेडिकल बोर्ड के समक्ष पोस्टमार्टम कराया. वहीं तीन शवों को समाचार लिखे जाने तक गोपालगंज सदर अस्पताल लाया जा रहा था, जबकि अन्य शवों का परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले दाह संस्कार करा दिया.

Bihar News: गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाने के अलग-अलग गांव में बुधवार को संदिग्ध स्थिति में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि प्रशासन ने चार की ही मौत की पुष्टि की है. सात लोगों की हालत गंभीर है. कई लोगों की आंखों की रोशनी चली जाने की बात कही जा रही है. मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन ने बुधवार की शाम तक 400 का मेडिकल बोर्ड के समक्ष पोस्टमार्टम कराया. वहीं तीन शवों को समाचार लिखे जाने तक गोपालगंज सदर अस्पताल लाया जा रहा था. जबकि अन्य शवों का परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले दाह संस्कार करा दिया.

मृतकों के परिवार वालों का कहना है कि शराब पीने से सभी की मौत हुई है. सूचना मिलते ही डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलकर जानकारी ली और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही. वहीं, खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम भी पीड़ित 8 लोगों के घर गए और परिजनों को सांत्वना दी. डीएम के निर्देश पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने सुबह से सर्च अभियान चलाया इनमें तूरहाटोली से शराब के चार धंधेबाज छोटेलाल, अशोक शर्मा, रामप्रवेश और जितेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया.

परिजनों का दावा शराब पीने से गई जान

जरा मोहम्मदपुर में संदिग्ध मौत की खबर सुन पहुंचे खंडवा भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि एक बड़ी साजिश के तहत सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है शराब माफिया ने जानबूझकर जहरीली शराब पिलाकर गरीबों की जान ली है

ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जा सकता है लोग भय के कारण इलाज कराने नहीं गए. मृतक मोहम्मद पुर थाने के कुछ आहार मोहम्मदपुर मंगोलपुर छपरा के थाने के थे उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि तुरा टोला पर मंगलवार की दोपहर कई लोगों ने शराब पी थी सदर अस्पताल में भर्ती पप्पू साहू भोलाराम में भी तुरा टोला 35 रुपये में शराब की पाउच मिल रही थी. वही खरीद कर पीने का बयान दिया है.

Posted by: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें