आरा.
बहोरनपुर ओपी अंतर्गत गौरा गांव के पास शव की अंत्येष्टि करने के लिए जा रहे लोग करेंट की चपेट में आ गये, जिससे एक की मौत हो गयी. वहीं, घटना में पांच लोग झुलस गये. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया.
जानकारी के अनुसार, चंदा केवटिया गांव में किसी व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जिसके दाह-संस्कार के लिए लोग ट्रक से जा रहे थे. इसी दौरान गौरा गांव के पास 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में ट्रक आ गया. इससे चंदा केवटिया गांव निवासी महंत यादव के पुत्र मनीष कुमार यादव की मौत हो गयी, जबकि रामाधार यादव के पुत्र मन्नू यादव, वकील पासवान के पुत्र विष्णु, राज कुमार केपुत्र बंटी और सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र भोला जख्मी हो गये. इस घटना के बाद कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मनीष कुमार की मौत हो गयी.
