पटना: बिहार के 1072 थानों की पुलिस की राज्यभर के 1001 जगहाें पर खास नजर रखेगी. पुलिस मुख्यालय ने इन स्थानों को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर चिह्नित किया है. 24 घंटे सातों दिन की तर्ज पर इन जगहों की गश्ती कराने के लिए चार से पांच हजार पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से लगाया जायेगा.
खास गश्ती वाले इन जगहों में 250 स्थान अकेले पटना जिले में पहचाने गये हैं. मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, किशनगंज आदि 125 सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में स्थान चिह्नित कर विशेष गश्त कराने को कहा गया है.
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ महीनों में रोड रेज, चैन स्नेचिंग, बैंक डकैती आदि वारदातों का विश्लेषण किया गया था. इसके बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि राज्यभर की चिह्नित 1001 स्थानों पर प्रभावी गश्ती करायी जाये तो अपराध में गुणात्मक कमी आयेगी. अपराधियों के बच निकलने की संभावना भी कम होगी.
पूरे राज्य में चिह्नित एक हजार एक स्थान में 250 स्थान पटना में हैं. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को इन जगहों पर प्रभावी तरीके से गश्ती कराने के आदेश दिये हैं. गश्तीदल में सब इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक के कर्मी शामिल हैं.

