पटना: एमबीए, एमकॉम व एमए की डिग्री के नाम पर मोटी रकम लेनेवाले एग्जीविशन रोड स्थित एक सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन संचालक समेत अन्य स्टाफ फरार हो गये. बाद में देर शाम पुलिस ने उनके आवास पर छापेमारी कर संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उनकी पहचान मनीष कुमार व मुन्ना के रूप में हुई. कार्रवाई छात्रों की शिकायत पर हुई.
छात्रों ने शिकायत की थी कि पाटलिपुत्र इंस्टिच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने परीक्षा लेने के बाद भी परिणाम की घोषणा नहीं की. उक्त इंस्टीच्यूट छात्रों से पेरियार विवि तमिलनाडु, विनायक मिशन विवि व कर्नाटक स्टेट ओपेन विवि मैसूर से डिग्री दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूलता था.
पुलिस का कहना है कि इंस्टीच्यूट छात्रों को पैसे की कोई रशीद नहीं देता था. जुलाई, 2013 में लगभग 40 छात्रों ने उक्त इंस्टीच्यूट में संचालित एमबीए कोर्स में एडमिशन लिया.
संचालक ने उक्त छात्रों से एडमिशन व नामांकन शुल्क के नाम पर बीस हजार रुपये प्रति छात्र वसूले. अक्तूबर में इंस्टीच्यूट ने छात्रों की परीक्षा ली,लेकिन फरवरी तक परिणाम की घोषणा नहीं हुई. इसको लेकर छात्र संचालक पर दबाव बनाने लगे. संचालक ने विवि की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम निकलने की बात की. छात्रों ने लगातार वेबसाइट की जांच की, लेकिन परिणाम नहीं आया.
छात्रों के लगातार दबाव के कारण शुक्रवार को संचालक समेत उसके सहयोगी इंस्टीच्यूट में ताला लगा कर फरार हो गये. शिकायत पर पुलिस ने मनीष व मुन्ना को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से संस्था के कागजात, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किये.