10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने कसा तंज, भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर दस वर्षो में केवल महंगाई बढ़ी है

Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने एकबार फिर उपस्थित लोगों को आह्वान किया कि आगामी 31 दिसंबर 2024 तक उनके अकाउंट में आवास योजना का प्रथम किस्त पहुंच जाएगा. केंद्र सरकार पैसा दे या ना दे .राज्य सरकार पूरी गारंटी देता है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के विगत दस वर्षो के शासन में केवल मंहगाई बढ़ी है. देश के आम गरीब लोगों को इस महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. पेट्रोलियम पदार्थो से शुरू कर खाने-पीने के सामानों और अनाज का दाम चार गुणा बढ़ा है. जो केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते है उनके शासन में केवल कुछ चुनिंदा कारोबारी ही बढ़े है बाकी देश की आम जनता इस सरकार से त्रस्त है. शनिवार को बीरभूम जिले के दुबराजपुर के गोष्ट डंगाल मैदान में बीरभूम लोकसभा सीट से खड़ी तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी शताब्दी राय के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे.

31 दिसंबर 2024 तक आवास योजना का प्रथम किस्त पहुंच जाएगा आपके अकाउंट में

इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा की कूच बिहार में पांच लोगों की हत्या मामले में आईपीएस देवाशीष धर का नाम उल्लेखित हुआ था. इस घटना के कारण ही उन्हें अपनी प्रार्थी पद गवानी पड़ी. अभिषेक ने कहा की पाप बाप को भी नही छोड़ता. इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने एकबार फिर उपस्थित लोगों को आह्वान किया कि आगामी 31 दिसंबर 2024 तक उनके अकाउंट में आवास योजना का प्रथम किस्त पहुंच जाएगा. केंद्र सरकार पैसा दे या ना दे .राज्य सरकार पूरी गारंटी देता है. उन्होंने कहा कि शताब्दी राय को आप अपना वोट दें मैं आपको गारंटी देता हूं. इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा की कश्मीर से देश के प्रधानमंत्री ने कहा था की विगत दस वर्षो में देश को मैने केवल ट्रेलर दिखाया है पुरी फिल्म यदि देखनी है तो आप भाजपा को वोट दे.

Pm Narendra Modi News: बेतिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12800 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

यदि पूरी फिल्म देखेंगे तो देश बिक जायेगा : पीएम मोदी

दस वर्षो में 4 सौ का गैस सिलेंडर एक हजार हो गया. 50 का पेट्रोल एक सौ रुपया हो गया. दाल की कीमत चार गुना बढ़ गई. यदि पूरी फिल्म देखेंगे तो देश बिक जायेगा. इस लिए आप लोग सावधान हो जाए. मोदी की गारंटी नहीं दीदी की वारंटी को लाए. अन्यथा बिक जायेगा. बंगाल में हारने के बाद भाजपा ने बंगाल के फंड को भेजना बंद कर दिया है. लेकिन तृणमूल इससे घबराने वाली नही है. वह अपने बंगाल के लोगों को अपनी गारंटी देंगी. इसके बाद अभिषेक बनर्जी पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर में भी बर्दवान पूर्व की तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी डॉक्टर शर्मिला सरकार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. यहां भी अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, किसी की गलती सुधारी जा सकती है, लेकिन 25 हजार नौकरियां छीनना घोर अन्याय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें