Balodabazar Bhatapara Road Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की जान चली गयी है. जानकारी के अनुसार ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने भिड़ंत हुई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भाटापारा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खमरिया गांव के पास गुरुवार देर रात पिकअप वैन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में वैन सवार 11 लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सिमगा क्षेत्र में खिलोरा गांव के रहने वाले लोग पिकअप वैन में सवार होकर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अर्जुनी गांव गये थे और वहां से लौटते समय खमरिया गांव के पास उनका वाहन ट्रक से टकरा गया.
घटना में 11 लोगों की मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शवों और घायलों को अस्पताल भिजवाया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में 11 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. सीएम ने जिला प्रशासन को घायल लोगों के बेहतर इलाज और मृतक व्यक्तियों के परिजनों को आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. छत्तीसगढ़ सीएमओ की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गयी
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों और घायलों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गयी है. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी.
भाषा इनपुट के साथ