31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में भारत का दबदबा, 134 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर

World Para Athletics Grand Prix: ग्रैंड प्रिक्स के अंतिम दिन के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल भारत की स्थिति को मजबूत किया, बल्कि यह भी साबित किया कि भारत पैरा-एथलेटिक्स में एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है. भारत ने अपनी ताकत, मेहनत और खेल के प्रति समर्पण से पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. सभी देशों को पीछे कर भारत ने सबसे ज्यादा पदक जीतकर प्दक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.

World Para Athletics Grand Prix: भारत ने विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 134 पदक जीते, जिसमें 45 स्वर्ण, 40 रजत और 49 कांस्य पदक शामिल हैं. इस प्रदर्शन के साथ भारत ने पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया. ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में भारतीय एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर वैश्विक मंच पर पैरा-एथलेटिक्स में अपनी बढ़ती ताकत और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया. भारत ने इस बार के पारा गेम्स में कुल 167 खिलाड़ियों का दल भेजा था और सबसे ज्यादा पदक जीतकर भारत ने अपना दबदबा साबित किया है.

महिला 200 मीटर स्पर्धा में भारत की शानदार सफलता

ग्रैंड प्रिक्स के अंतिम दिन कई रोमांचक क्षण देखने को मिले. महिलाओं की 200 मीटर टी35-टी38 स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया की रियानोन क्लार्क ने स्वर्ण पदक जीता. तटस्थ पैरा एथलीट दल की मार्गारीटा गोंचारोवा ने रजत पदक जीता. भारत की प्रीति पाल ने कांस्य पदक जीतकर अपना दूसरा पदक हासिल किया.

महिला लंबी कूद में भवानी का कांस्य

महिलाओं की लंबी कूद T38, T44, T61 में ऑस्ट्रेलिया की वैनेसा लो ने 4.96 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता. झानाना फेकोलिना ने रजत पदक जीता, जबकि भारत की भवानी मुन्नियांदी ने 3.51 मीटर की छलांग के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.

पुरुषों की शॉट पुट में रवि रंगोली का पदक

पुरुषों की शॉट पुट F40-F41 स्पर्धा में तटस्थ पैरा एथलीट्स के डेनिस गनेज़दिलोव ने स्वर्ण पदक जीता. अयाल सिवत्सेव ने रजत पदक हासिल किया, जबकि भारत के रवि रंगोली ने कांस्य पदक जीता.

पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा में भारत का दमदार प्रदर्शन

पुरुषों की 200 मीटर T35 स्पर्धा में तटस्थ पैरा एथलीट्स के दिमित्री सफ्रोनोव ने 24.20 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. भारत के विनय ने 29.58 सेकंड में रजत पदक जीता, और अभिषेक बाबासाहेब जाधव ने 31.55 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता.

वहीं पुरुषों की 200 मीटर T37 स्पर्धा में तटस्थ पैरा एथलीट्स ने पोडियम क्लीन स्वीप किया और अपने बेहतरीन स्प्रिंटिंग कौशल का प्रदर्शन किया.

पुरुषों की शॉट पुट में भारत का क्लीन स्वीप

भारत ने पुरुषों की शॉट पुट F11-F20 श्रेणी में शानदार प्रदर्शन किया. सागर ने 11.47 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता. रजत पदक पर जंका सिंह ने 9.91 मीटर के थ्रो के साथ कब्जा जमाया तो बालाजी राजेंद्रन ने 9.89 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता.

महिला लंबी कूद में भुवी ने कांस्य जीता

महिलाओं की लॉन्ग जंप T20-T37 स्पर्धा में इरिना सपनझा ने 5.35 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता. वेलेंटिना ने 5.16 मीटर के साथ रजत पदक जीता, जबकि भारत की भुवी अग्रवाल ने 4.16 मीटर की छलांग के साथ कांस्य पदक जीता.

शॉट पुट स्पर्धा में उज्बेकिस्तान का दबदबा

पुरुषों की शॉट पुट F33-F34 स्पर्धा में उज्बेकिस्तान के सरवरबेक ने स्वर्ण पदक और हुसन ने कांस्य पदक जीता. वहीं पुरुषों की 200 मीटर T44 स्पर्धा में भारत के मित भरतभाई पटेल ने 26.68 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता. इसी स्पर्धा में भारत के अंकुर ने 31.23 सेकंड के समय के साथ अपने वर्गीकरण में रजत पदक जीता.

पुरुषों की 200 मीटर T61-T64 में भारत का शानदार प्रदर्शन

पुरुषों की 200 मीटर T61-T64 स्पर्धा में जापान के युमा तामकी ने 24.16 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. भारत के प्रणव प्रशांत ने 24.75 सेकंड के साथ रजत पदक और नरेश ने कांस्य पदक जीता.

डिस्कस थ्रो में भारत का दबदबा

महिलाओं की डिस्कस थ्रो F56-F57 स्पर्धा में भारत ने क्लीन स्वीप किया. फातिमा ने स्वर्ण पदक जीता तो सुमन बाला ने रजत पदक जीता जबकि आशा जालंधर ने कांस्य पदक जीता.

5000 मीटर स्पर्धा में भारत ने किया पोडियम क्लीन स्वीप

पुरुषों की 5000 मीटर T11-T12 स्पर्धा में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. शरत ने स्वर्ण पदक जीता. सौरभ ने रजत पदक जीता. जबकि अंकुर ने कांस्य पदक जीता.

शॉट पुट F35-F37 में उज्बेकिस्तान का दबदबा

पुरुषों की शॉट पुट F35-F37 स्पर्धा में उज्बेकिस्तान के कुद्रातिलोखोन ने 14.89 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता. एलन कोकोइटी ने 14.68 मीटर के साथ रजत और न्यूट्रल पैरा एथलीट्स के अल्बर्ट ने कांस्य पदक जीता.

भारत ने पैरा एथलेटिक्स में रचा इतिहास

ग्रैंड प्रिक्स के अंतिम दिन के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल भारत की स्थिति को मजबूत किया, बल्कि यह भी साबित किया कि भारत पैरा-एथलेटिक्स में एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है. भारत ने अपनी ताकत, मेहनत और खेल के प्रति समर्पण से पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यह भारत की ओर से पहली बार आयोजित की गई पैरा एथलेटिक्स आयोजित की गई थी. अब भारत इसी साल नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 की मेजबानी करेगा. यह चैम्पियनशिप भारत में पहली बार आयोजित होगी. इसका आयोजन 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगा.

गंभीर की चाल पर नए मेंटोर का तड़का, KKR को चौथा खिताब दिलाने के लिए चैंपियन ब्रावो का प्लान

नेशनल टी20 चैंपियनशिप से बाबर आजम ने नाम लिया वापस, पीसीबी को दिखाया आईना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें